Tata Altroz Racer : अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज के इस लेख में हम आप लोगो को एक ऐसी कार के बारे में बताएँगे जो 10 लाख रुपये से भी कम कीमत आती है, हम बात कर रहे हैं Tata Altroz Racer कार के बारे में जिसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, आइये जानते Tata Altroz Racer कार के बारे में
Tata Altroz Racer Look and design
Tata Altroz Racer में कार के बोनट से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलती है. इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर ‘RACER’ बैजिंग दी गई है. ग्रिल में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है. कंपनी ने इस कार में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया है. हालांकि इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है. केबिन में भी ऑरेंज एक्सेंट का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बनाता है।
Tata Altroz Racer Engine & Mileage
यह इंजन अल्ट्रोज़ लाइनअप में तीसरा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट है। मानक अल्ट्रोज़ मॉडल 1.2-लीटर 89bhp रेवोट्रॉन इंजन पर चलता है और फिर 1.2-लीटर i-टर्बो वर्जन था जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 109 bhp और 140 Nm का टॉर्क देता था। रेसर में लगभग 20 bhp की वृद्धि और अतिरिक्त 30 Nm का टॉर्क है। Tata Altroz Racer कार की माइलेज 9.16 से 26.2 किमी है।
Tata Altroz Racer Price
अगर आप कम कीमत में शदर कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए Tata Altroz Racer कार बेस्ट कार होगी क्यूंकि इस कार को आप 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते है भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer की कीमत 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़े-
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Tata Curvv, कीमत होगी आपके बजट में
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
2,924 की मंथली EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर, जानें EMI की पूरी गणित