Hyundai Verna : जब इस कार को इंडिया में लॉन्च किया गया था तब लोगो ने इस कार को इतना खरीदा की यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया था यह कार देखने में बहुत अच्छी लगती है साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आती है यह कार 2023 की टॉप पांच मॉडल में से एक थी यह कार नए लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली कार है. आगे इस गाडी की और सभी जानकरी दी गयी हैं.
Hyundai Verna Features
जब भी कोई कार खरीदता है तो लोग उसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को बहुत ज्यादा ध्यान में देते हैं Hyundai Verna कार में मिलने वाले फीचर्स स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलाइट्स, तीन ड्राइव मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया था ।
Hyundai Verna Engine
Hyundai Verna कार में 1482 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है कार का यह इंजन 1.5-लीटर नैचुरली पेट्रोल के साथ 113 bhp और 144 nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है कार का यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है कार का यह इंजन 18.6 से 20.6 किमी/लीटर देने में पुरी तरह से सक्षम है ।
Hyundai Verna Price
अगर आप मिडिल क्लास के फैमिली से और आप अपने लिए कार की बुकिंग करवाना चाहते है तो आप Hyundai Verna की तरफ देख सकते है इस कार की शुरूआती कीमत 10.96 लाख से शुरू है लेकिन कार के टॉप मॉडल को लेने के लिए अपको 15.96 लाख रूपए खर्च करने पड़ सकते है इस कार को 2023 के साल में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़े :
बजाज ने उदा दी KTM की नीन्द, देती है जबरदस्त फीचर, वो भी बजट के अंदर
नए एडिशन और धांसू लुक के साथ पेश है Maruti Suzuki Eeco, कीमत देख उड़ जायँगे होश
बेजोड़ परफॉरमेंस के साथ लांच हुई ये मजबूत Pulsar, मात्र इतने में करे बुक
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी