Hyundai i20 : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Hyundai i20 कार के बारे में बताने वाले हैं. Hyundai i20 की On-Road कीमत Rs.8,03,723 लाख है। मगर इसे Rs.80,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Hyundai i20 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hyundai i20 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. हुंडई ने सुर्क्षा का ख्याल रखते हुए न्यू Hyundai i20 में 6 एयरबैग प्रदान करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं।
Hyundai i20 Engine & Mileage
हुंडई ने नई आई20 हैचबैक में से 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हटा दिया है। यह गाड़ी अब केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) के साथ आती है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में यह इंजन 88 पीएस की पावर जनरेट करता है। वही हुंडई i20 का माइलेज 15-17 km/l हैं.
Hyundai i20 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hyundai i20 कार की On-Road कीमत Rs.8,03,723 लाख है। मगर इसे Rs.80,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹7,23,723 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 15,306 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :-
ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल
मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के
बाप रे! मात्र 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ती है Bugatti First Hybrid Car, जानें फीचर्स
अपाची का चिंता-ता-ता कर देगी Suzuki Gixxer SF 150 स्पोर्ट बाइक, लुक देखकर आप बेहोश हो जाओगे
Skoda Superb का दबदबा जारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी मात देती है ये कार, कीमत इतनी…