ऐसे खरीदोगे Hyundai Exter तो मिलेगा लाखो रुपयों का डिस्काउंट, खरीदने का सबसे सही मौका जल्दी देखें

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hyundai Exter

Hyundai Exter: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Exter को देशभर में टैक्स फ्री कर दिया हैं जिसके बाद अब इसे भरी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता हैं। लेकिन शोरूम पहुंचे के पहले आपको पूरी खबर जरूर पढ़नी हैं क्युकी नीचे जरुरी जानकारी हैं।

1.14 लाख तक बचाये

Hyundai ने अपनी 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Exter को CSD के माध्यम बेचने की पेर्मिशन दे दी हैं जिसके बाद अब कार पर आपको तक देने की जरूरत नहीं हैं लेकिन आपको यह छूट सिर्फ CSD के मध्यम से कार खरीदने पर मिलेगी। ध्यान दें की CSD के माध्यम से सिर्फ सेना में भर्ती हैं आर्मी पर्सन ही कार खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Hyundai डीलरशिप से संपर्क भी कर सकते हैं। कार के वेरिएंट पर आप 1.14 लाख की अधिकतम बचत कर पाएंगे। नीचे पूरी सूचि में आप देख सकते हैं।

CSD डिस्काउंट

Hyundai Exter
Hyundai Exter
Hyundai Exter CSD डिस्काउंट लिस्ट
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डिस्काउंट
1.2L पेट्रोल-मैनुअल
EXRs. 6,12,800Rs. 69,374
EX (O)Rs. 6,48,300Rs. 72,021
SRs. 7,50,300Rs. 89,991
S (O)Rs. 7,65,300Rs. 90,230
SXRs. 8,23,300Rs. 97,543
SX (O)Rs. 8,87,300Rs. 1,02,872
SX (O) ConnectRs. 9,55,900Rs. 1,11,018
1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक
SRs. 8,22,900Rs. 97,180
SXRs. 8,90,300Rs. 1,04,024
SX (O)Rs. 9,54,300Rs. 1,01,790
SX (O) ConnectRs. 9,99,999Rs. 1,14,851
1.2L नॉर्मल CNG-मैनुअल
SRs. 8,43,300Rs. 99,978
SXRs. 9,16,300Rs. 1,05,997

Hyundai Exter के मस्त फीचर्स

Hyundai Exter के इंटीरियर में आपको मिल रहा हैं एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता हैं। इसी के साथ एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाता हैं, कार में क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और आटोमेटिक AC की सुविधा मिल जाती हैं। कार में आपको सनरूफ और डुअल कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते है।

यह भी पढ़े –

इंडिया की सबसे तेज हैचबैक बनी TATA की ये नयी शेरनी, Fronx Turbo और i20 का मिटाया नामो निशान

भारतीय बाजार में भूचाल मचाने जल्द आ रही है Toyota Corolla Cross कार, जानें किस दिन होगी एंट्री

मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के

ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल

Punch ने अपनी बिक्री से कर दी सबकी बोलती बंद, इतनी बिकी गाड़ी की बन गयी नंबर 1 SUV

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment