Hyundai Creta Facelift : हुंडई ने लंबे इंतजार के बाद नई क्रेटा को लॉन्च कर दिया है. भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल क्रेटा के नए अवतार को शानदार फीचर्स और स्पेसफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया. भारत में हुए इवेंट में हुंडई ने ऐलान करते हुए बताया कि क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।
Hyundai Creta Facelift Features
कम्पनी ने Hyundai Creta Facelift में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंट्रूमेंट पैनल भी दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने सबसे ज्यादा इसकी इंटीरियर डिजाइन को चेंज किया है। इसकी इंटीरियर डिजाइन के ऊपर कंपनी ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। इसमें वेंट्स, स्टीयरिंग, सीट, गियर लीवर को भी नए लुक में पेश किया है। कम्पनी ने इसके नए फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और एलईडी डीआरएल में अपडेट किया है।
Hyundai Creta Facelift Engine and Mileage
हुंडई क्रेटा के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। Hyundai Creta Facelift के डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 1482 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किमी/लीटर है।
Hyundai Creta Facelift Price
वही अगर Hyundai Creta Facelift कार के कीमत के बारे में बात करें तो Hyundai Creta Facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े-
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
आपको हमेशा स्वस्थ रखेगी Tata की ये बिंदास साइकिल, मात्र इतनी कीमत में ले आये घर
6 लाख की इस दमदार 7 सीटर पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, इतनी कीमत पर आसानी से बनाये अपना
ग्राहकों को लुभाने की लिए Nissan अपनी इस धाकड़ SUV पर दे रही भयंकर डिस्काउंट, जल्दी से उठायें लाभ