Hyundai Creta 2024: कार निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा लांच की गयी मशहूर Suv क्रेटा भारत में काफी पसंद की जा रही हैं। हाल ही में कंपनी द्वारा Hyundai Creta Facelift को पेश किया गया था, और इसके बाद तो इसकी बुकिंग रुक ही नहीं रही हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट के कुछ फीचर्स कस्टमर्स को बहुत लुभा रहे हैं और कार को कुछ महीनो के भीतर ही 1 लाख बुकिंग भी मिल चुकी हैं।
ग्राहकों को लुभा रही नयी Creta Facelift
हाल ही लांच हुई Hyundai Creta Facelift को लेकर कंपनी ने लेटेस्ट डेटा शेयर किया हैं जिसके मुताबिक कस्टमर्स को क्रेटा का सनरूफ वाला फीचर बहुत पसंद आ रहा हैं। कार में कनेक्टेड कार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले Safety Features, Performance, और Comfort के कारण अब क्रेटा ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी हैं।
सनरूफ फीचर के दीवाने हुए कस्टमर्स
Hyundai के मुताबिक क्रेटा में मिलने वाला सनरूफ फीचर वाली गाड़ी की सबसे ज्यादा 71 फीसदी बुकिंग्स आयी हैं। वही,52 फीसदी बुकिंग्स Connected Car Variants के लिए आयी हैं। Hyundai द्वारा कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स के लिए Level 2 का ADAS की सुविधा दि है। आपको बता दें की कार में 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जो इसके ख़ास आकर्षण का कारण हैं।
Creta Facelift का दमदार इंजन
Hyundai Creta Facelift में काफी पावरफुल इंजन दिया गया हैं। क्रेटा में तीन तरह के इंजन मिल जाते हैं, पहला तो 1.5-लीटर वाला Naturally Aspirated Petrol Engine वही, दूसरा इंजन 1.5-litre turbo-petrol और तीसरा 1.5-liter diesel इंजन शामिल है। कार में ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर 6-speed manual, 6-speed iMT, automatic torque converter, CVT and 7-speed DCT गियरबॉक्स शामिल है।
नए फीचर और डिज़ाइन हैं मस्त
क्रेटा का यह नया मॉडल ADAS सूट के साथ भी पेश किया जा चुका है जिसके साथ कई तरह के एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी इसमें जोड़ दिए गए हैं। कार में Connected LED DRL और connected tail light इसे लुक को और बढ़ा देते हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद मिड-साइज SUV सेगमेंट में Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Highrider, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor and Honda Elevate जैसी मशहूर SUV को टक्कर देती हैं।
भारत में शुरुवाती कीमत
Creta Facelift के 2024 मॉडल को जनवरी 2024 में लांच किया था। क्रेटा को 11 लाख रुपये की शुरूआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाया गया था। वही इसकी टॉप मॉडल 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर आता हैं।
यह भी पढ़े>
Apache का कबाड़ा बनाने आई, Honda की ये प्रीमियम बाइक धासु फीचर्स के साथ कड़क माइलेज
Splendor को धुल चटाने आई, Bajaj की ये धाकड़ बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ इतनी सस्ती
पापा के परियो के लिए कम कीमत में 145 KM की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा देखे पूरी जानकारी
मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ
कंटाप लुक के साथ गर्दा उड़ाने आई, Yamaha की ये धाकड़ बाइक Advance फीचर्स के साथ