Hyundai Creta EV: भारतीय बाजार में Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार Hyundai Creta EV को भारतीय मार्किट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है जो डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर, संशोधित सेंटर कंसोल और एयर कंडीशनिंग वेंट जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, ये कार आपको सिंगल चार्ज में 400 से 450 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगी, आइये जानते हैं Hyundai Creta EV के बारे में
Hyundai Creta EV फीचर्स
वही अगर Hyundai Creta EV में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो Hyundai Creta EV में आपको डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर, संशोधित सेंटर कंसोल और एयर कंडीशनिंग वेंट, पैनोरमिक सनरूफ और नई सीट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएँ मिलने की संभावना है।
Hyundai Creta EV रेंज
मिली जानकारी के अनुसार हुंडई इंडिया (Hyundai India) क्रेटा ईवी की मोटर से 138 hp पावर और 255 nm टॉर्क जनरेट करेगी। साथ ही इसमें 45 kwh बैटरी पैक मिलने जा रहा है। यह बैटरी पैक MG ZS EV और मारुति eVx से भी छोटा होगा। इसमें ‘कोना इलैक्ट्रिक’ कार के जैसा फ्रंट माउंटेड चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध होगा। ये कार सिंगल चार्ज में 400 से 450 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है।
Hyundai Creta EV कीमत और लॉन्च डेट
Hyundai Creta EV एक इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत में Jan 2025 में Rs. 22.00 – 26.00 लाख की अपेक्षित कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Hero के इस शानदार बाइक के आगे Xtreme 160R 4V है फीका ,मात्र 38 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर