Hyundai Alcazar: अगर आप भी इस समय नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Hyundai Alcazar कार के बारे में बताने वाले हैं. Hyundai Alcazar की On-Road कीमत Rs.19,40,690 लाख है। मगर इसे Rs.1,94,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Hyundai Alcazar Features
Hyundai Alcazar के फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा Hyundai Alcazar में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. अल्काजार फेसलिफ्ट में पावर्ड सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर दिए जा गए हैं।
Hyundai Alcazar Specification
इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1482 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अल्कजार का माइलेज 24.5 किमी/लीटर है। अल्कजार 7 सीटर है और लम्बाई 4500 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1790 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2760 (मिलीमीटर) है।
Hyundai Alcazar Engine & Mileage
कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 17.5kmpl का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 18kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का CRDi डीजल इंजन दिया है जो कि 114bhp की पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट करता है। Hyundai Alcazar 18.1-20.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी।
Hyundai Alcazar Price & EMI Plan
Hyundai Alcazar की On-Road कीमत Rs.19,40,690 लाख है। मगर इसे Rs.1,94,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 17,46,690 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 36,940 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
बुलट की अकेले ही घेराबंदी करने के लिए काफी हैं Honda की ये रापचिक बाइक, दकदम बिंदास लुक
Brezza का बवाल काट रही Mahindra की ये धमाका SUV, दनादन फीचर्स और माइलेज से फुल
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर
मात्र 85,000 रुपये शो-रूम में जमा करके अपना बनाये TVS NTORQ 125 स्कूटर