Honda Vario 160 : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम सेHonda Vario 160 स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत Rs.1.30 लाख है। और इसमें फुल डिजाइनिंग क्रूज कंट्रोल एक्सटेंड यूएसबी चार्ज इन पोर्टमैन सिस्टम इत्यादि फीचर्स प्रदान किए गए हैं, इसे आप Rs.2,400 रुपए मंथली EMI पर भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Honda Vario 160 Features
यदि इस वाहन में उपलब्ध फीचर्स की बात की जाए तो काफी बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। बताया जाता है कि यह टॉप क्वालिटी वाली टू व्हीलर है। जिसके चलते इसमें आपको फुल डिजाइनिंग क्रूज कंट्रोल एक्सटेंड यूएसबी चार्ज इन पोर्टमैन सिस्टम इत्यादि प्रदान किए गए हैं।
Honda Vario 160 Mileage and Engine Performance
Honda Vario 160 में 160 सीसी इंजन इस्तेमाल किया गया जो सिंगल सिलेंडर के साथ उपलब्ध कराई गई है। यह 15 एचपी की पावर के साथ 13.4 न्यूटन मीटर की पिक उत्पन्न करने की क्षमता रखती है। साथ ही बेहतर आउटपुट के मामले में काफी शानदार टू व्हीलर मानी गई है। यह आसानी से 46.9 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। साथ इसमें आपको 100 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड बताए गए हैं।
Honda Vario 160 Price & EMI Plan
Honda Vario 160 की कीमत 1.30 लाख है। मगर इसे 2,400 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.13000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,17,000 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8.5% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,400 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Tata जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, सिगंल चार्ज में चलेगी 500KM
होंडा का बाप बनके आया Yamaha Aerox 155 स्कूटर, लड़को एवं लड़कियों दोनों को पसंद आएगा
Bajaj Qute RE60 है देश की सबसे सस्ती कार, देती है 35Kmpl का है माइलेज, जानें कीमत
Creta को धक्के मारकर मार्केट से बहार निकालेगी Maruti Suzuki Ignis, कीमत मात्र 5 लाख रुपये