Honda SP 160 : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा माइलेजेबल बाइक में से एक जिसका नाम होंडा एसपी 160 है जो कि अपने शानदार माइलेज और कीमत की वजह से जानी जाती है. यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और कुछ अलग-अलग रंगों विकल्प के साथ में उपलब्ध है. अगर आप भी इस नहीं जमाने में कोई बेहतरीन माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए यहमोटरसाइकिल आपको 65 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है. इसके बारे में आगे और सभी जानकारी दी गई है.
Honda SP 160 Feature
होंडा एसपी 160 के फीचर की बात करें तो इसमें होंडा कंपनी द्वारा बहुत से फीचर ऐड किए गए हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक की सुविधा,सिंगल टाइप शीट, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बाइक के एलईडी सुविधा में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, इस बाइक में बहुत से सुविधा ऐसी दी जाती है, जो कि आपको रोजाना इसका इस्तेमाल करने में हेल्प करेगी.
Honda SP 160 Engine
होंडा एसपी 160 को पावर देने के लिए इसमें 162 सीसी का फोर स्ट्रोक का SI इंजन इसमें दिया जाता है,और यह इंजन 14 एमएम की टॉर्क शक्ति के साथ 13Ps की मैक्स पावर को जनरेट करके देता है. इसी के साथ ही इसमें 12 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 65 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता रखती है.
Honda SP 160 Price
होंडा एसपी 160 की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ दो वेरिएंट के साथ में भारतीय बाजार में पेश की गई थी इसके पहले वेरिएंट कीकीमत 1,38,873 लाख रुपया हैं.
यह भी पढ़े :
Activa का पसीना निकालने Hero ला रहा हैं तगड़े लुक वाला फीचर्स लोडेड स्कूटर, देखें डिटेल्स
करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में