Honda SP 160: टू व्हीलर सेगमेंट में नई गाड़ी खरीदने वाले कस्टमर के लिए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda ने अपनी नई गाड़ी आधुनिक स्पेसिफिकेशन और 65 KM प्रति लीटर के Mileage के साथ Launch की है, जो इस मूल्य सेगमेंट और Features के मामले में कस्टमर के लिए उपयुक्त है। सबसे अच्छा है। अगर आप भी साल 2024 में नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Honda की यह गाड़ी आपके लिए बेहतर आप्शन होगी।
दमदार फीचर्स के साथ
Honda की इस गाड़ी के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, साइड स्टैंड इंजन, कट-ऑफ, अलॉय व्हील आदि कई तरह के Features देखने को मिल सकते हैं। Honda कंपनी ने इस गाड़ी में और भी कई बेहतरीन Features का यूज़ किया है।
पॉवर फुल इंजन
Honda की इस गाड़ी के Engine की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी में शानदार 162.71 सीसी का Engine यूज़ किया है। इसके अलावा Honda की इस गाड़ी का Mileage भी काफी बेहतर है। Honda कंपनी ने इस गाड़ी के Mileage में सुधार किया है। Honda की इस गाड़ी में 60 KM प्रति लीटर का Mileage मिलता है।
मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध
Honda की इस गाड़ी की मूल्य की बात करें तो मूल्य के मामले में भी Honda की यह गाड़ी काफी बेहतर है। Honda ने इस गाड़ी में कस्टमर के लिए आधुनिक स्पेसिफिकेशन का यूज़ किया है। Honda एसपी 160 गाड़ी को भारतीय बाजार में 1.70 लाख रुपये की शोरूम मूल्य के साथ Launch किया गया है।
यह भी पढ़े>
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज
TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर
गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी