Honda SP 125: अगर आप भी कोई बढ़िया सी दिखने वाली बाइक की तलाश में हैं जो की आपको पावर और माइलेज दोनों ठीक ठाक दें और स्टाइल में भी अच्छी हो तो आपके लिए Honda SP 125 एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं। इसमें आपको दमदार इंजन एक साथ डिजिटल फीचर्स मिल जाते हैं।
125cc पॉवरफुल इंजन
Honda SP 125 में आपको मिल जाता हैं एक 124.99cc का एयर कूल्ड Bs6 इंजन जो की काफी हाई पावर इंजन हैं। इसके द्वारा आपको 10.7 bhp पावर और 10.9nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर दी जाती हैं, दमदार परफॉरमेंस के लिए बाइक में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता हैं।
65km का मस्त माइलेज
माइलेज के मामले में भी बाइक काफी शानदार हैं Honda SP 125 अपने लुक में जितने अच्छी हैं उतनी ही किफायती भी हैं, इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं यह एक ARAI सर्टिफाइड माइलेज हैं। बाकी फ्रंट में LED हेडलाइट और डिज़ाइन काफी आकर्षक दिया गया हैं।
डिजिटल फीचर्स
Honda SP 125 में फीचर्स की बात करे तो यहाँ पर एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है जो की बाइक में स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर। ट्रिप मीटर, माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकारी राइडर को दिखाता हैं। बाइक में आपको इंटीग्रेटेड पास लाइट स्विच मिलता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Honda SP 125 को 90,000 रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं इसमें आपको 5 रंग – ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, इम्पीरियल रेड मेटालिक, पर्ल साइन ब्लू मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में TVS Raider 125, Hero Moto Corp Xtreme 125R, Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour Xtec जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
अब TATA पंच को कहें Bye-Bye, लोगो की पहली पसंद बनी Maruti Swift 2024 कार, जानें खासियत
Honda Activa स्कूटी खरीदना सस्ता, महज 2,347 रुपए की आसान EMI पर खरीदें
बब्बर शेर जैसी हैं Mahindra की लोहे से बनी ये नयी SUV, लपक के दिए हैं फीचर्स
60km माइलेज और 312 CC इंजन के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आई TVS की धांसू बाइक
प्यार में धोखा खाए युवाओं के अंदर जान डालने आया Pulsar 220F बाइक,मात्र 7,931 रुपए देकर घर ले आए