Honda Hornet 2.0: मस्कुलर लुक वाली गाड़ियों की बिक्री अब तेजी से बढ़ रही हैं फ़िलहाल इस सेगमेंट में आपको Honda Hornet 2.0 की सेल सबसे अच्छी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको सॉलिड बॉडी के साथ दमदार फीचर्स का मिश्रण मिल जाता हैं।
200cc का मस्त इंजन
Honda Hornet 2.0 में आपको काफी हाई पावर वाला 184.4cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन मिलता हैं जो की 8500 rpm पर 17.26 bhp की पावर और 6000 rpm पर 16.1 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं।
60km का माइलेज
माइलेज के मामले में भी Honda Hornet 2.0 को काफी पसंद किया जा रहा है इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल रहा है जो की 200cc बाइक के लिहाज से काफी अच्छा हैं। बाइक में आपको 10 लीटर का बड़ा टैंक मिल जाता हैं।
ब्लूटूथ के साथ
Honda Hornet 2.0 में आपको काफी अग्रेसिव शार्प लुक के साथ V शेप का LED हेडलैंप मिलता हैं और एक DRL इसे और आकर्षक बना देता हैं। फीचर्स के तौर पर बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल मीटर मिल जाता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता हैं और SMS/कॉल /नोटिफिकेशंन आदि की जानकारी राइडर को देता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Honda Hornet 2.0 को 1 लाख रूपए की कीमत से बेचा जाता हैं। अगर आप कोई बढ़िया ही स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक वाली बाइक खरीदने की योजना बन रहे थे तो आपके लिए यह एक बढ़िया बाइक साबित हो सकती हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 4.25 लाख रूपए में मिल रही Tata Tiago की ये मस्त कार, जल्दी लेलो सस्ती मस्ती का मजा
ख़ूबसूरती और टेक्नोलॉजी से भरी हुई हैं Hero Glamour Xtec की ये चकाचक बाइक, इतनी हैं कीमत
मात्र 24,000 रुपये में मिल रहा है Hero Splendor Plus बाइक, फिर मत कहना कि बताया नहीं
हजारो यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर गयी Maruti Fronx, दमदार डिज़ाइन के साथ माइलेज हैं खासियत