Honda Elevate: फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Honda फिलहाल अपनी मशहूर SUV Honda Elevate पर तगड़े वाले डिस्काउंट ऑफर चला रही हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं। Honda Elevate कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक हैं जिसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Toyota Fortuner जैसी SUV के साथ रहता हैं।
दमदार इंजन वाली SUV
बता दें की Honda Elevate में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 121ps की मैक्सीमम पावर के साथ 145nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही परफॉरमेंस को बनाये रखता हैं इसका 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार मैन्युअल या आटोमेटिक चुन सकते हैं।
17 km का मस्त माइलेज
Honda Elevate SUV फिलहाल बहुत डिमांड में हैं, इसका एक बड़ा कारण इसका माइलेज हैं क्युकी इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। CVT वैरिएंट में 17 किलोमीटर प्रति लीटर ला माइलेज भी मिल जाता है।
भारतीय बाजार में कीमत
Honda Elevate एक 5 सीटर SUV हैं जिसमे आपको 458 लीटर का काफी बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल जाता हैं। वही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm का है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 16.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
Honda Elevate पर 55 हजार के ऑफर
Honda Elevate पर फ़िलहाल आपको बेस्ट डील मिल रही हैं, इसके तहत Honda Elevate V वैरिएंट पर 55,000 रुपये के ऑफर है, वही सांय वैरिएंट पर 45,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। वही Honda Elevate टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर 25,000 रुपये के बेनिफिट मिल रहे है।
यह भी पढ़े –
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक
सिर्फ 20 हजार में घर ले जाएँ Yamaha की दुश्मन KTM Duke 200, लाजवाब फीचर्स के साथ
नयी जनरेशन की कार बनकर आएगी अपडेटेड Kia Ev 6, 500+ km की अंधा धुन्द रेंज
Suzuki के छूटे पसीने जब Hyundai ने पेश की i20 N Line, आप भी हो जायेगे इम्प्रेस