Honda Elevate 2024: कार निर्माता कंपनी Honda द्वारा अपनी नयी शानदार SUV Honda Elevate को कुछ समय पहले ही लांच किया था। अब आलम ये हैं की यह SUV ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं और सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही इस SUV को 13000 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली हैं। नयी SUV काफी सारे नए फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन दे रही हैं। चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं।
पॉवरफुल इंजन वाली SUV
Honda Elevate में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलता हैं, यह इंजन 121 PS की पावर के साथ 145 Nm का टॉर्क बनाता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से कनेक्ट किया गया है। Honda ने इस SUV को 5th जनरेशन हौंडा सिटी के आर्किटेक्चर पर बनाया है। इस इंजन के साथ यह SUV 16 से 17 किमी/लीटर का माइलेज देती हैं।
Honda Elevate फीचर्स
Honda Elevate के कुछ वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल front airbags, 16-inch steel wheels, LED projector headlights, LED taillights, push-button engine start/stop, automatic air conditioning system, beige fabric upholstery जैसे कैसे सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं ।
Honda Elevate V ट्रिम फीचर्स
Honda Elevate की V ट्रिम में प्रीमियम फीचर्स जैसे वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ Al front airbags, 16-inch steel wheels, LED projector headlights, LED taillights, push-button engine start/stop, automatic air conditioning system, beige fabric upholstery जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में कीमत
नयी Honda Elevate 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल रहने वाली हैं। इसे फिलहाल सिर्फ जापानी मार्केट में पेश किया गया है। जापान में इस SUV को 13,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इतनी बुकिंग सिर्फ 30 दिन में मिलने से इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। भारतीय बाजार में इस SUV की कीमत 11.29 लाख से 13.39 लाख रुपए के बीच रहने वाली है।
यह भी पढ़े –
Jawa, बुलट का धंदा चौपट, मार्केट में इस डैशिंग बाइक ने मचा दिया हैं बवाल
बुलट की रूह कपाने आ गयी Bajaj के ये डाकू लुक वाली बाइक, देख लीजिये कीमत
Yamaha का राज नहीं चलने देगा Bajaj, लांच कर डाली नई धांसू Pulsar
Harley की इस बाइक को सिर्फ 5 हजार में अपना बनायें, अभी देखें
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300 km की रेंज