Honda Dio : टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा अपनी ज्यादा स्कूटी की वजह से मार्केट में बहुत फेमस हो रही है. किसी के साथी इसकी होंडा डीआईओ स्कूटी भी बहुत चर्चा में आ रही है, यह स्कूटी भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और जो बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ मेंउपलब्ध है. अगर आप भी एक कम कीमत में आने वाली बेहतरीन स्कूटी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है कि इसमें होंडा डीआईओ के बारे में और सभी जानकारी दी गई है.
Honda Dio Feature
होंडा डीआईओ के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के बहुत कम फीचर दिए जाते हैं लेकिन इसमें फिर भी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदार सीट, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब , सीट के अंदर स्टोरेज जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है जिससे यह स्कूटी एक शानदार स्कूटी बनती है.
Honda Dio Engine
इसी के साथ ही होंडा डीआईओ के इंजन की बात करें तो इसमें 109 सीसी का फोर स्ट्रोक का सी इंजन का प्रयोग किया जाता है जो कि इसको 9.3 Nm टॉर्क के साथ 7.85 Ps की मैक्स पावर को यही इज्जत जनरेट करके देता है. इसी के साथ ही इस स्कूटीमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. जो कि इसको लगभग 48 kmpl आपका जबरदस्त माइलेज निकाल कर के देता है.
Honda Dio Price
होंडा डीआईओ की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 83,285 हजार रुपए है वेरिएंट की कीमत 87,652 हजार रुपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 91,473 हजार रुपए है. इसी के साथ ही इस स्कूटी में जो बेहतरीन कलर मिलते हैं जिसमें की मेहरून और ब्लैक और ग्रे कलर इसका बहुत प्रसिद्ध कलर है.
यह भी पढ़े :
Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता
Maruti देश में लाएगा ये मस्ताना SUV, फीचर्स और दमदार पावर से लोडेड
Kia Sorento कि ये लाजवाब कार ग्राहकों की की बनी पहली पसंद जाने इसके कीमत फीचर्स और माइलेज.!
Tata Altroz के फीचर देख Creta आई चिंता में, इतनी सी कीमत में ले जाए घर