Honda CB Shine: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल में Honda CB Shine बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी की On-Road कीमत Rs.95,338 लाख है। मगर इसे Rs.33000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Honda CB Shine Braking system
Honda CB Shine में बेहतर ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पीछे की ओर 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क तथा पीछे स्प्रिंग लोडेड दिया गया है। वहीं मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर का ईंधन टैंक को भी उपलब्ध कराया गया है।
Honda CB Shine Engine & Mileage
होंडा शाइन में 123.94 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 10.74 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 L है और यह 55 kmpl का माइलेज देती है| होंडा शाइन की कीमत Rs 79,800 से लेकर Rs 83,800 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
Honda CB Shine Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Honda CB Shine की कीमत On-Road कीमत Rs.97,980 लाख है। मगर इसे 33,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए सबसे पहले आपको 33,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.62,338 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,003 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
भारतीय मार्केट में जल्द ही दस्तक देने वाली है Yamaha XSR 155 बाइक, जानें डिटेल
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Synergy B1 Electric Cycle, जानें कीमत
मात्र 30 हजार रुपये में खरीदें Hero Glamour बाइक, जानें डिटेल
1,781 रुपये की मासिक ईएमआई के साथ आज ही घर लाएं IVOOMI S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास