Yamaha का BP ऊपर चढ़ा देती हैं Honda की ये गजब मोटी तगड़ी बाइक, हाई पावर इंजन

Mayur Gawhade
3 Min Read
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Honda CB 300F: अगर आप भी एक शानदार खरीदना बाइक चाहते हैं जो सबसे हटके हो और पावर के नाम पर एकदम झक्कास हो तो आपको Honda CB 300F बाइक की जानकारी जरूर रखना चाइये। मशहूर बाइक निर्माता हौंडा की ये बाइक एक मस्कुलर बाइक हैं जो की अपना धाकड़ लुक और खतरनाक पावर के कारण चर्चा में हैं।

300cc का झक्कास पावर

Honda CB 300F में आपको एक सुपर हाई पॉवर आयल कूल्ड 293cc का धाकड़ इंजन लगा मिलता हैं यहाँ एक सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड मोटर है जो की 7500rpm पर 24.5PS की लाजवाब पावर के साथ 5500rpm पर 25.6Nm का रफ्ता टॉर्क बना देता हैं। यह एक BS6.2 और OBD-2 वाला 6-स्पीड ट्रांसमिशन इंजन हैं जिसमे आपको ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है।

फीचर्स से लबालब बाइक

Honda CB 300F में आपको फीचर्स से भरपूर सबकुछ मिलता हैं, इसमें आपको एक फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आकर्षक फुल LED लाइटिंग मिलती है। इस डिजिटल डिस्प्ले में आपको माइलेज, वास्तविक समय का माइलेज, बैटरी वोल्टेज और गियर पोजीशन देखने को मिलती है।

आधुनिक टेक्नोलोजी

Honda CB 300F
Honda CB 300F

बाइक में एडवांस फीचर्स के तौर पर होंडा स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी मिलता है, यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी हैं जिससे आपका स्मार्टफोन बाइक से कनेक्ट हो जाता हैं और फिर आप बाइक से ही फोन कॉल अटेंड कर सकते हैं, SMS अलर्ट और नोटिफिकेशन भी बाइक ही दिखा देती हैं।

Honda CB 300F कीमत

Honda CB 300F बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 1,70,000 रुपये एक्स-शोरूम से रहती हैं। बाइक में आपको स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक के कलर विकल्प मिलते हैं। इसका मुकाबला BMW G310 R, अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390 duke, ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

TVS की इस बवाल बाइक के लुक के पीछे दीवाने हुए लोग, माइलेज ने जीता दिल

TVS Ronin का धांसू प्लान के आगे सब फ़ैल, ले जाओ मात्र 13000 की डाउन पेमेंट पर

Yamaha RX100 ने मचाई मार्केट में केहर, धांसू लुक और लाजवाब फीचर के साथ, जाने कीमत 

TVS ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मिल रहा ये धांसू स्कूटर किफायती कीमत पर

Tata Altroz ने मचाई मार्किट में धूम धांसू लुक और बेहतरीन फीचर के साथ

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment