TVS Radeon: ज्यादा माइलेज वाली बाइको की डिमांड हमेशा ही बाजार में बानी रहती हैं, ग्राहक अक्सर ऐसी बाइक चाहते हैं जिनमे उन्हें अच्छा माइलेज और लुक दोनों मिले। मार्केट में एक ऐसी ही बाइक हैं TVS Radeon जिसके माइलेज और धाकड़ डिज़ाइन के पीछे ग्राहक दीवाने हो गए हैं। बाइक की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
तेज स्पीड वाला इंजन
TVS Radeon बाइक में आपको मिल जाता हैं 109.7cc का धाकड़ इंजन, यह एक एयर कूल्ड इंजन है जो काफी दमदार पावर बनाता हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 8.19 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए बाइक में आपको 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया हैं।
फीचर्स से भरपूर TVS Radeon
TVS Radeon बाइक बेहतरीन डिज़ाइन और पॉवरफुल इंजन के साथ साथ आधुनिक और मददगार फीचर्स के साथ भी आती हैं। इसमें आपको स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। बाइक में आपको डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा भी मिलती हैं। वही, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, आकर्षक एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और काफी चौड़ी सीट का मजा मिलता हैं।
70 km का मस्त माइलेज
TVS Radeon में आपको सेमि डिजिटल क्लस्टर भी मिलता हैं जिसमें राइडर को रियल टाइम माइलेज, सर्विस इंडिकेटर और स्पीड और फ्यूल का पता चलता है। वही आकर्षक डिज़ाइन वाली 10 लीटर का फ्यूल टंकी है। ख़ास बात यह हैं की इस बाइक द्वारा आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज मिलता हैं जो की इसे और भी ज्यादा किफायती बना देता हैं।
कीमत
TVS Radeon बाइक की भारतीय बाजार में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 75,325 रुपये के आस पास रहती है। वही, इसका मुकाबला Hero Splendor, Bajaj Discover 110, honda shine जैसी बाइक से रहता हैं। यह बाइक किफायत के साथ साथ बेहतर लुक और कम्फर्ट लेकर आती हैं।
यह भी पढ़े
मात्र 13 हजार में घर आ जाएगी पहाड़ो की रानी TVS Ronin, देखिये कैसे
इस ब्रांड न्यू Pulsar को घर ले जाएँ सिर्फ 35 हजार में, देखिये कैसे
Bajaj की ये बाइक देती है दमदार फीचर के साथ धांसू माइलेज, जाने इसकी डिटेल
Honda Shine का 55 का माइलेज ने कर दी हीरो की सीटी गुल, जाने कितनी है कीमत
Honda की ये बाइक दे रही 65 का माइलेज, अब पेट्रोल की चिंता ख़तम