Activa 7G: देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर Activa जल्द ही अपनी जनरेशन को आगे बढ़ाते हुए 7G वेरिएंट में लांच होगी। लांच से पहले इसके कुछ फीचर्स सामने आने लगे हैं। डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और किफायती माइलेज के साथ स्कूटर की चर्चा शुरू हो चुकी हैं। नीचे इसे विस्तार में आप जान सकते हैं।
नए आधुनिक फीचर्स
दोस्तों नयी Activa 7G में आपको काफी एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी जो स्मार्टफोन के साथ स्कूटर को कनेक्ट रखेंगे जिससे कॉल और SMS आपको डिस्प्ले पर दिख जायेगे। बाकि इंजन किल स्विच, USB चार्जिंग, एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
68 km का मस्त माइलेज
Activa 7G काफी पॉवरफुल इंजन वाली स्कूटर रहेगी इसमें आपको 109 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो काफी अच्छी पावर और टॉर्क बनाएगा साथ ही माइलेज भी आपको 65 से 68 किलोमीटर प्रति लीटर का मिल जायेगा।
मिलेगा डिजिटल ट्रिप मीटर
Activa 7G को टेक्निकल एडवांस किया गया हैं और अब इसे एनालॉग मीटर की जगह डिजिटल ट्रिप मीटर लगा दिया हुआ है। यह डिजिटल मीटर काफी सारी नयी सुविधाएं लेकर आएगा और राइडर के लिए यह काफी मददगार रहेगा।
यह भी पढ़े –
Ertiga पर भारी पड़ी नयी 9 सीटर Bolero, 10 लाख के बजट में नंबर 1 चॉइस
सिंगल चार्ज में देती हैं 160km का रेंज, ये इलेक्ट्रिक बाइक, इससे देख KTM को लगी चीड़
मार्केट में तहलका मचाने आ गई है Hero Splendor Sports Edition इंजन इतना शानदार और कीमत भी लल्लनटॉप
अब सपना होगा साकार 9 सीटर खरीदने का, 9 लाख में ले जाओ घर Mahindra Bolero 9 Seater