Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ महीनो पहले देश में अपनी ब्रांड न्यू बाइक Hero Xtreme 125R को पेश किया था जिसके बाद ग्राहको ने इसमें अच्छी खासी रुचि दिखाई हैं। इस बाइक की बिक्री ने अब देश में तेजी पकड़ी हैं और ग्राहकों को अब इसके लिए अच्छा खासा वेटिंग पीरियड मिल रहा हैं। कंपनी बाइक के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।
डिज़ाइन से जीता दिल
Hero Xtreme 125R काफी मॉडर्न लुक वाली बाइक हैं जो की 125cc सेगमेंट में पेश की गयी हैं। इसमें आपको फ्रंट प्रोफिके में एक LED हेडलाइट यूनिट, फुली LED लाइटिंग के साथ देखने को मिल जाएगी। वही फ्यूल टैंक पर एक्सटेंशन काफी शार्प दिए गए हैं। इसके साथ ही स्प्लिट सीट सेटअप काफी आरामदायक हैं।
फीचर्स भी हैं भरपूर
बाइक में आपको काफी सारे नए आधुनिक फीचर्स जैसे स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रेल्स मिलेंगे, वही बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाता हैं जो की टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट की जानकारी राइडर को देता है।
दमदार इंजन पावर के साथ
Hero Xtreme 125R बाइक में आपको काफी दमदार 124.77cc वाल सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जिसके द्वारा 8,250rpm पर 11.4bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट किया जाता है। जो की सेगमेंट में काफी अच्छा माना जा रहा हैं।
56 km का मस्त माइलेज
वही बाइक के 125cc के धाकड़ इंजन के साथ ही साथ इसके माइलेज ने भी ग्राहकों को खुश कर दिया हैं, बाइक के द्वारा 56 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल रहा है।
Hero Xtreme 125R कीमतें
भारतीय बाजार में Hero Xtreme 125R 2 वैरिएंट IBS और सिंगल-चैनल ABS में बेचा जा रहा हैं जिसकी कीमतों पर नजर डाले तो BS मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए वही सिंगल-चैनल ABS की कीमत 99,500 रुपए के आस पास रहती है। सेगमेंट में इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS रेडर 125 से रहता है।
यह भी पढ़े –
अब घर का काम आसान Hero की स्कूटी देती है 90 Km का कंटाप रेंज
माइलेज की बाप कहलाने वाली TVS कि यह मॉडल दे रही है बुलेट को सीधे टक्कर।
Suzuki की ये छोटी मियां कार उड़ा रही अच्छे अच्छो के होश, एडवांस फीचर्स के साथ
TVS Ntorq 125 का धांसू कलर को देख KTM हुई शांत इतना जबरदस्त है रेंज
Honda SP 125 आई नए लुक में करने धमाल, कीमत और फीचर और भी बवाल, जाने डिटेल