Hero बेच रहा हैं स्टाइलिश बाइक वो भी ज्यादा माइलेज के साथ, देख लीजिये डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Hero Xtreme 125R: अगर आप भी एक बाइक लेने का मन बना चुके हैं और अब नयी बाइक की तलाश में लगे हुए हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया खबर हो सकती हैं। हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे Hero जैसी भरोसेमंद कंपनी द्वारा बनाया गया हैं। यह बाइक हैं Hero Xtreme 125R जो की दिखने भी तो स्टाइलिश हैं ही लेकिन किफायती भी हैं।

66 km का तगड़ा माइलेज

Xtreme 125R बाइक में आपको 124.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता हैं जो की 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क बनाता है। फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता वाली टंकी मिलती है। बाइक में आपको 66 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं।

स्टाइलिश लुक

दोस्तों इस बाइक को कम्यूटर के साथ स्पोर्टी फीलिंग के हिसाब से बनाया गया हैं। इसके फ्रंट में देखें तो डिजाइन एलीमेंट्स में एलईडी पोजिशन लाइट काफी अग्रेसिव लुक देखने को मिलता हैं। बड़ा फ्यूल टैंक श्राउड से घिरा हुआ हैं, पतला टेल सेक्शन, Stubby exhaust और multi-spoke wheels मिल रहे हैं। Hero Xtreme 125R बाइक तीन कलर में मौजूद हैं जिसमे ब्लू, रेड और ब्लैक शामिल हैं।

फीचर्स से भरपूर

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

बाइक में फीचर्स के तौर पर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जो की राइडर को बाइक की स्पीड, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर के साथ-साथ कॉल/एसएमएस अलर्ट, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सेवाओं का भी लाभ देता हैं। बाइक ईंधन बचाने के लिए इसमें हीरो के i3S टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं।

भारत में कीमतें

भारत में इस बाइक की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 95,000 रुपये एक्स शोरूम हैं वही सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 99,500 रुपये रखी गयी है। Hero Xtreme 125R बाजार में अन्य स्पोर्टी 125cc पेशकशों जैसे Bajaj Pulsar NS125, TVS Raider 125 और Honda SP 125 जैसी बाइक के साथ रहने वाला हैं।

इंजन124.7 सीसी
पावर 11.55 पीएस
टॉर्क10.5 एनएम
माइलेज 66 किमी/लीटर
वजन पर अंकुश लगाएं136 किग्रा
ब्रेकडिस्क
Hero Xtreme 125R डिटेल्स

यह भी पढ़े –

NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज

Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स

9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स

शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें

नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment