Hero Xtreme 125R: अगर आप भी एक बाइक लेने का मन बना चुके हैं और अब नयी बाइक की तलाश में लगे हुए हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया खबर हो सकती हैं। हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे Hero जैसी भरोसेमंद कंपनी द्वारा बनाया गया हैं। यह बाइक हैं Hero Xtreme 125R जो की दिखने भी तो स्टाइलिश हैं ही लेकिन किफायती भी हैं।
66 km का तगड़ा माइलेज
Xtreme 125R बाइक में आपको 124.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता हैं जो की 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क बनाता है। फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता वाली टंकी मिलती है। बाइक में आपको 66 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं।
स्टाइलिश लुक
दोस्तों इस बाइक को कम्यूटर के साथ स्पोर्टी फीलिंग के हिसाब से बनाया गया हैं। इसके फ्रंट में देखें तो डिजाइन एलीमेंट्स में एलईडी पोजिशन लाइट काफी अग्रेसिव लुक देखने को मिलता हैं। बड़ा फ्यूल टैंक श्राउड से घिरा हुआ हैं, पतला टेल सेक्शन, Stubby exhaust और multi-spoke wheels मिल रहे हैं। Hero Xtreme 125R बाइक तीन कलर में मौजूद हैं जिसमे ब्लू, रेड और ब्लैक शामिल हैं।
फीचर्स से भरपूर
बाइक में फीचर्स के तौर पर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जो की राइडर को बाइक की स्पीड, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर के साथ-साथ कॉल/एसएमएस अलर्ट, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सेवाओं का भी लाभ देता हैं। बाइक ईंधन बचाने के लिए इसमें हीरो के i3S टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं।
भारत में कीमतें
भारत में इस बाइक की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 95,000 रुपये एक्स शोरूम हैं वही सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 99,500 रुपये रखी गयी है। Hero Xtreme 125R बाजार में अन्य स्पोर्टी 125cc पेशकशों जैसे Bajaj Pulsar NS125, TVS Raider 125 और Honda SP 125 जैसी बाइक के साथ रहने वाला हैं।
इंजन | 124.7 सीसी |
पावर | 11.55 पीएस |
टॉर्क | 10.5 एनएम |
माइलेज | 66 किमी/लीटर |
वजन पर अंकुश लगाएं | 136 किग्रा |
ब्रेक | डिस्क |
यह भी पढ़े –
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज
Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स
9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स
शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग