Hero Splendor Plus XTEC: अगर आप हीरो स्प्लेंडर+ XTEC बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप 4,875 रुपए डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं। हीरो के इस बाइक में 97.2 CC, air-cooled, single-cylinder engine भी दिया गया है इसके साथ ही यह बाइक Bluetooth Connectivity जैसी अनेको फीचर्स से लैस है।
Hero Splendor Plus XTEC फीचर्स
Splendor+ Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी की Xtec तकनीक को शामिल किया गए है। नई बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं।
Hero Splendor Plus XTEC इंजन और माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी bike में 97.2 CC, air-cooled, single-cylinder engine भी दिया जायेगा। जो 8000 rpm पर 8.02 पीएस और 6000 rpm पर 8.05 एनएम उत्पन्न करता है। जिसमे आपको 4-speed transmission और 1 लीटर रिजर्व के साथ 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक है। Hero Splendor Plus XTEC के माइलेज के बारे में बात करें तो ARAI ने दावा किया है, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 83.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Hero Splendor Plus XTEC कीमत
Hero Splendor Plus XTEC ड्रम सेल्फ़ अलॉय वेरीएंट की क़ीमत 79,707 रुपए से शुरू होती है। दूसरे वेरीएंट – स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 की क़ीमत 82,911 रुपए है। बताई गई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं। आप चाहे तो Hero Splendor Plus XTEC को 4,875 रुपए डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हो।
यह भी पढ़े-
Kia Sonet ने बिक्री के मामले में उड़ाया गर्दा, लक्ज़री इंटीरियर और माइलेज ने जीता ग्राहकों का दिल
मार्केट में धड़ाम से एंट्री मारेगी Activa 7G, डिजिटल फीचर्स और दमदार इंजन से रहेगा लेस