Hero Passion XTEC: दोस्तों अगर आप भी एक किफायती बाइक लेने का मन बना रहे हैं जो लुक और डिज़ाइन में भी बेहतर हो और आपके जेब पर ज्यादा भार भी न दें तो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं Hero Passion XTEC. देश की नंबर 1 टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक दमदार इंजन, आधुनिक फीचर्स, और किफायती माइलेज के साथ आती हैं।
110 CC की ताकत
वैसे हीरो की हर बाइक जबरदस्त ही होती हैं और किफायती भी रहती हैं इसी कड़ी में कंपनी की Hero Passion XTEC भी अपने 110cc के भौकाल इंजन के साथ टॉप पर हैं। दोस्तों यह इंजन 7500 RPM पर 9.1 PS की पावर के साथ 5000 RPM पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बेहतर स्पीड के लिए इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, सिटी राइडिंग हो या लंबे सफर सभी में यह बाइक आपका साथ देने वाली हैं।
नए आधुनिक फीचर्स
Hero Passion XTEC सच में टेक्नोलॉजी से भरपूर बाइक हैं इसमें आपको कई सरे आधुनिक फीचर्स की सुविधा मिल जाती हैं जिसके बाद यह और भी दमदार हो जाता हैं। कुछ फीचर्स हैं इसका ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जो कम्यूटर बाइक में काम ही मिलता है। इससे आपको स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट किया जा सकता हैं तो आपको ड्राइव करते समय कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन के लिए फ़ोन निकालने की आवश्यकता नहीं होती। साथ में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
56 km का किफायती माइलेज
बाइक इंजन पावर और टेक्नोलॉजी में तो आगे हैं ही लेकिन इसका माइलेज इसे और ख़ास बना देता हैं, इस बाइक में आपको मिलेगा पूरे 56km/l का माइलेज
भारतीय बाजार में कीमत
Hero Passion XTEC को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में बेचा जाता हैं जिसमे – स्टैंडर्ड ड्रम और स्टैंडर्ड डिस्क शामिल हैं। दोस्तों स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट की कीमत लगभग ₹73,452 एक्स-शोरूम रहती हैं वही स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट की कीमत लगभग ₹76,477 एक्स-शोरूम रहती है।
यह भी पढ़े –
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज
अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स
Royal Enfield खरीदने से पहले देखिये ये खबर, आने वाले हैं अपडेटेड मॉडल