मार्केट में भले ही नई टेक्नोलॉजी के साथ फोर व्हीलर आ रही होगी। लेकिन आज भी भारत के लोग दो पहिया वाहन खरीदने के लिए उतना ही उत्साहित रहते हैं। जितना पहले थे क्योंकि जो लोग लंबी यात्रा और ज्यादा दूरी को तय करते हैं। वह हर दिन एक बेहतरीन तथा शानदार और माइलेज वाली दो पहिया वाहन की तलाश में रहते हैं। तो आप अपने घर Hero’s New Xtreme 160R की नई बाइक को ले आइए इसमें आपको नए कंप्यूटर सेगमेंट और बेहतरीन स्टाइलिंग तथा अन्य नए मॉडल की फीचर्स देखने को मिलेगा।
Hero New Xtreme 160R डिजाइन
कुछ लोगों का कहना है। कि देखने में यह बाइक काफी छोटी लगती है। मगर इसके कारनामे में काफी बड़े-बड़े हैं। जो की काफी अच्छी बाइको को टक्कर दे रही है। हीरो एक्सट्रीम 160R लुक भी काफी बेहतर बनाया गया है। और यही वजह है कि आजकल की युवा इस बाइक को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लाइट्स, सेगमेंट-फर्स्ट हजार्ड लाइट्स भी देखने को मिलेगा।
Hero New Xtreme 160Rफीचर्स
इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें। तो इसमें आपको एडजस्टेबल ब्राइटनेस वाले इन्वर्टेड LCD कंसोल के साथ दिया जाता है। और LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टो अवे अलर्ट, टॉपल अलर्ट ड्राइविंग स्कोर, जियो फेंसिंग, हीरो लोकेट, ट्रिप एनॉलिसिस, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, जैसे आधुनिक फीचर मिलते हैं।
Hero New Xtreme 160R इंजन
हीरो एक्सट्रीम 160आर इंजन की बात करें। तो इसमें आपको 163cc एयर कूल SOHC इंजन की पावर को दिया जाता है। इस इंजन से ये बाइक 8,500rpm पर 15bhp की पीक पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। और यह सड़क पर 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इसके अलावा इस बाइक में सिटी-फ्रेंडली 5 स्पीड गियरबॉक्स सुविधा को भी उपलब्ध कराया गया है।
Hero New Xtreme 160R कीमत
इस बाइक की कीमत भारतीय ग्राहकों के बजट के अनुसार रखा गया है। जो की 1.40 लाख एक्स शो रूम प्राइस है। और यह बाइक काफी शानदार और एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ लैस है।
इसे भी पढ़ें:-
सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल
KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
Mahindra bolero ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मात्र अब 9 लाख में ले जाए 9 सीटर SUV