Hero Hunk 65: मार्केट में आये दिन नयी पॉवरफुल बाइक की एंट्री होती रहती हैं और ग्राहकों को नए ऑप्शन देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन इस बार देश की नंबर 1 टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero अपनी नयी तगड़ी बाइक Hero Hunk 65 को पेश करने वाली हैं। बताया जा रहा हैं की यह सेगमेंट की सबसे बेस्ट बाइक बन सकती हैं।
160 CC का तगड़ा इंजन
Hero Hunk 65 एक पॉवरफुल इंजन वाली स्टाइलिश बाइक होने वाली हैं जो की आकर्षक डिज़ाइन से ग्राहकों को लुभाने वाली हैं। बाइक 160CC सेगमेंट में तहलका मचाने वाली हैं। इसमें आपको 160 सीसी का पॉवरफुल मिलेगा जो की 15 BHP की पावर के साथ 14 Nm टॉर्क जनरेट करता हैं। परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने का काम करता हैं इसमें जोड़ा गया 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, जो राइडर को स्मूथ गियर शिफ्ट के साथ बढ़िया एक्सपीरियंस देता हैं।
डिज़ाइन से जीतेगी दिल
जैसा की हमने आपको बताया की हीरो की ये नयी बाइक पॉवरफुल परफॉरमेंस के स्टाइलिश लुक वाली भी होगी ऐसा इसीलिए क्युकी इसमें आपको मिलेगा मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी लुक वाली हेडलाइट्स और ब्रिगट टेललाइट्स दिए जायेगे। आपके सफर में कम्फर्ट का जिम्मा उठाएगी इसमें लगी आरामदायक सीट और एर्गोनोमिक हैंडलबार जो की लंबे सफर या उबड़ खाबड़ रास्तो पर भी आपको आरामदायक सफर मिलेगा।
नए आधुनिक फीचर्स से लेस
Hero Hunk 65 में आपको मिलते हैं आधुनिक फीचर्स वाला फुल्ली डिजिटल मीटर जो राइडर को बाइक की जानकारी से जुड़ा रखते हैं। साथ ही मिलेंगे ब्राइट LED हेडलाइट्स, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (एफआई), और मिलेगी सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABAS) की सुविधा जो आपको सेफ रखने में मददगार हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
फ़िलहाल Hero Hunk 65 के लांच और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी हैं लेकिन अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। बाइक कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होने वाली है। बाइक 2024 के आने वाले महीनो में लांच हो सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Splendor के बुरे दिन हुए शुरू, आ गयी Honda की नयी प्रीमियम बाइक सिर्फ इतनी कीमत में
इंतजार हुआ समाप्त Royal Enfield Hunter 450 cc इस दिन मारेगी भारती मार्केट में एंट्री, देख कीमत..?
Brezza से कट्टर दुश्मनी कर बैठी Nissan की ये SUV, 6 लाख से शुरू
अब Fortuner से ज्यादा पसंद आएगी नयी Bolero, सिर्फ इतने रुपय से शुरू होगी कीमत
प्रीमियम लुक वाली Lambretta Elettra देती है 135km की रेंज, मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज..!