Hero Electric Flash: शानदार Features और कम मूल्य में नया Electric Scooter खरीदने की चाह रखने वाले कस्टमर के लिए मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने ओला को टक्कर देते हुए 85 km प्रति सिंगल चार्ज रेंज वाला अपना नया Electric Scooter लॉन्च किया है। Hero का यह Electric Scooter वर्ष 2024 में प्राइस सेगमेंट और Features के मामले में कस्टमर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। Hero इलेक्ट्रिक फ्लैश अन्य Electric Scooter की तुलना में थोड़ा बेहतर है। आइये इसके बारे में जानें।
Hero Electric Flash फीचर्स
Hero के इस Electric Scooter के Features की बात करें तो Features के मामले में भी यह Electric Scooter वर्ष 2024 में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में कस्टमर के लिए बेस्ट है। Hero ने इस Electric Scooter में कस्टमर के लिए डिजिटल Features का इस्तेमाल किया है। डिजाइन के मामले में भी यह Electric Scooter बेहतर है। Hero के इस Electric Scooter को अलग-अलग कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Hero Electric Flash की लम्बी रेंज
Hero के Electric Scooter की रेंज की बात करें तो यह रेंज के मामले में भी काफी बेहतर है। Hero ने इस Electric Scooter के अंदर 4kw की मोटर का इस्तेमाल किया है। यह Electric Scooter 4 घंटे के अंदर 100% चार्ज होने की क्षमता रखता है। Hero के Electric Scooter को एक बार चार्ज करने पर 85 km तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी काफी बेहतर है।
Hero Electric Flash की कीमत
वर्ष 2024 के नए वर्जन के साथ Hero का यह Electric Scooter कस्टमर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। Hero ने अपनी Hero इलेक्ट्रिक फ्लैश को एक्स-शोरूम मूल्य के साथ लॉन्च कर दिया है। अपनी मूल्य के हिसाब से Hero का यह Electric Scooter वर्ष 2024 में दूसरे स्कूटरों के मुकाबले कम मूल्य में बेस्ट ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़े>
रापचिक लुक के साथ पेश है Honda की ये धासु स्कूटर 70 की दमदार माइलेज के साथ बस इतनी कीमत
3 इंजन के साथ आती हैं ये मिसाइल जैसी बाइक, कीमत SUV जितनी
सिर्फ 16 हजार में घर ले जाओ अपने सपनो की रानी Maruti Ertiga को, देखें कैसे
पेट्रोल की मगजमारी हटाओ, खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज वाली कार
Hero electric scooter service is so poor. Meri scooty six months se service centre ke paas Hain abhi v pta nhi kab milega…. jab phone krta hoon to bolte h ki 2 months aur lagenge .. itni ghatiya service koi company ki nhi h …main to leke pachta Raha hoon..
इस कंपनी को अपना माल बेचने से मतलब है, सर्विस एक दम घटिया है,HERO OPTIMA मैने खरीदी उसकी मोटर में खराबी आ गई 5 महिने से सर्विस सेंटर वाले घुमा रहे है कोई जबाब नही देता , कस्टमर केयर नं कभी बात नहीं करते , कंपनी का मेल ID भी कभी जबाब नहीं देता