Hero Electric Eddy : इलेक्ट्रिक वाहन के बढ़ते हुए दौर को देखते हुए सभी कंपनी अपनी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाडियां लांच कर रही है. इन्हीं सब में से एक हीरो की भी इलेक्ट्रिक स्कूटी है, जिसका नाम Hero Electric Eddy है, जो की एक कम कीमत में आने वाली और 85 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज देने वाली बेहतरीन स्कूटी है. जो भी व्यक्ति घरेलू स्कूटी खरीदने का विचार कर रहे हैं.
तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. आगे इस हीरो ईद की कीमत और यह स्कूटी आपको कितने की पड़ेगी उसकी सभी जानकारी दी गई है.
Hero Electric Eddy Features
इलेक्ट्रिक एड़ी के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं जैसे की यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर , एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, समय देखने के लिए क्लॉक, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटी मेंहीरो कंपनी द्वारा दिए गए हैं.
Hero Electric Eddy battery
इस हीरो स्कूटर रेंज के मामले में बहुत ही बेहतरीन है कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 51.2V, 30Ah की पावरफुल लिथियम बैटरी दिया गया है, इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर शानदार मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है.
Hero Electric Eddy Range
हीरो एड के रेंज की बात करें तो इसमें 250 W की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. और कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्जहोकर 85 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज निकालकर के दे देती है, और वह भी 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ में.
Hero Electric Eddy Price
हीरो इलेक्ट्रिक एड़ी के कीमत की बात करें तो यह स्कूटी एक बहुत ही ज्यादा कम कीमत में आने वाली और बेहतरीन रेंज देने वाली स्कूटी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटी एक वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है, जिसके इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 72000 रुपए है.
यह भी पढ़े :
4 लाख में आपकी बनने को तैयार हैं Maruti Baleno, बस करिये ये काम
Toyota के शोरूम में बहार लेकर आयी नयी Rumion G, किये गए हैं ये जरुरी बदलाव
Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
ऑफ रोडिंग का बाप बनकर सामने आयी 5-Door Force Gurkha, देखे डिटेल्स