Scorpio: मिर्जापुर 3 रिलीज हो चुकी है वहीं मिर्जापुर 3 को इन दिनों लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वही मिर्जापुर 3 में कालीन भईया की फेवरेट कार Scorpio होती है जिसे लोग भी आजकल खूब पसंद कर रहे हैं आपको बता दें कि Scorpio का निर्माण काफी मजबूत प्लेटफॉर्म पर हुआ है और इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फ़ीचर्स को इनस्टॉल किया है। अगर आप इस एसयूवी को लेने की योजना बना रहे हैं। तो पहले इसके इंजन और कीमत के बारे में जान लीजिए।
Scorpio Features
Scorpio में नए ट्विन-पीक लोगो, एलईडी टेल लैंप, बोनट स्कूप और 17-इंच स्टील व्हील मिलते हैं। केबिन की बात करें तो, एसयूवी को डुअल-टोन थीम और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग मिलता है। एवं सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से स्कॉर्पियो में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइजर और मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग मिलता है।
Scorpio Engine & Mileage
महिंद्रा स्कोर्पियो में 2198cc का जबरदस्त इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 3500आरपीएम पर 172.45bhp का अधिकतम पावर और 1750-2750आरपीएम पर 400Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें आपको 6 और 7 दोनों सीट कॉन्फिगरेशन मिल जाता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 460 लीटर बूट स्पेस और 57 लीटर का फ्यूल टैंक भी अपनी इस एसयूवी में देती है।
Scorpio Price
कंपनी ने महिंद्रा स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) को 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है।
ये भी पढ़े-
बाइक खरीदने का है प्लान तो Ducati Monster पर 2 लाख की छूट मिल रही है, जल्द उठाइये ऑफर का लाभ
जेब में पड़े हैं 33,000 रुपये तो आज ही खरीदें Honda CB Shine बाइक
पहलवान युवाओ के लिए मस्त है Ducati Streetfighter V4 बाइक, लुक भी जबरजस्त फीचर्स भी मस्त
मात्र 17,561 रुपये की EMI पर घर ले आये Toyota Glanza कार
125cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़कों पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG Bike, जानिए कीमत
आनंद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं देश में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं जरूरत पर गरीब लोगों की मदद भी करते हैं ऐसा एक मात्र इंसान आप ही हो जो अडानी व मुकेश अंबानी से बिल्कुल हट के हो मैरी सारी उम्र भी आप को लग जाए जय हिन्द शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया