Evtric axis electric scooter: क्या आप कम बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में हैं, तो आप Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक बार यह देखिये। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक से लेकर मजबूती तक बेहद शानदार है। इसके अलावा आपको ब्रांडेड Features के साथ लंबी रेंज भी मिलती है और ये सब बेहद किफायती मूल्य पर। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में-
दमदार फीचर्स के साथ
कस्टमर की सुविधा के लिए Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद ही शानदार और प्रीमियम Features दिए गए हैं। इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर डुअल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा इस स्कूटर में और भी कई बेहतरीन Features मिलते हैं।
फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
आपको बता दें कि Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर में 26Ah लिथियम-आयन Battery है, जो 250W इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 85 KM की दूरी तय करता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 KM प्रति घंटा है। आपको बता दें कि इस स्कूटर की Battery को महज 3.5 घंटे में 0 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है।
सस्ती कीमत में उपलब्ध
मूल्य की बात की जाए तो हिन्दुस्तानी बाजार में Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती मूल्य 75,482 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर फिलहाल सिंगल वेरिएंट और 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ग्रे, व्हाइट और येलो शामिल हैं।
यह भी पढ़े>
Advance फीचर्स के साथ 307 किलो मीटर की तगड़ी रेंज वाली स्टाइलिश बाइक मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध
इंतज़ार हुआ खत्म स्वागत करीये नयी Creta Electric का, 500 km बेधड़क रेंज
डीलरशिप पर पंहुचने लगी नौजवानो की रानी Pulsar 220F, डिटेल्स एक नजर में
सोचा नहीं था की Suzuki इन गाड़ियों पर देगी इतना भरी डिस्काउंट, जल्दी लूट लो
इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम