क्रिकेट जगत में MS Dhoni ने अपना नाम खूब बनाया है। और हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इस समय MS Dhoni आईपीएल के मैच खेल रहे हैं। और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। दोस्तों आपको को पता ही होगा। MS Dhoni को कार और बाइक कितनी पसंद आती है। उन्होंने अपने निवास स्थान ( राची ) पर काफी अच्छी लग्जरी कार और बाइक रखी है। लेकिन हाल में ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसमें वो Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
E Motorad Doodle V3 Review जानिए इसके फीचर्स
दोस्तों इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। उन सभी फीचर के बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे। इस साइकिल की सबसे खास बात यह है। कि यह साइकिल फोल्डेबल होती है। तथा आप इसे कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं। Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.75 Ah क्षमता के बैटरी को दिया गया है।
और इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक फीचर दिए गए हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। तथा 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस साइकिल से सफर किया जा सकता है।
E Motorad Doodle V3 Review जाने क्या है। इसमें खास
यह साइकिल तो बहुत ही अच्छी है। लेकिन जब आप इसे खरीदते हैं। तो शुरुआती दिनों में इसे आपको चलाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। तथा इसके फीचर के बारे में आपको बहुत ही अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इसकी फोल्डिंग और अनफोल्डिंग सिस्टम आम जनों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इस साइकिल की अच्छी बात यह है। कि बैटरी निकाले बिना आप इसको चार्ज कर सकते हैं।
E Motorad Doodle V3 Review जाने कीमत
इस साइकिल को खरीदने के लिए आपके पास थोड़ी अच्छी बजट होनी चाहिए। क्योंकि अगर हम इसके कीमत के बारे में बात करें। तो वह 52,999 रुपए में भारतीय बाजारों में आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आप बाकियों से अलग दिखना चाहते हैं। तो यह साइकिल आपके लिए एकदम परफेक्ट होगी। अगर ऐसा है। तो Doodle V3 खरीदने पर विचार विमर्श करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
आँगन में खड़ी होगी सपनो की Creta 5 लाख से कम में, देखिये डिटेल्स
KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर
फैमिली की खुशी Alto 800 को सिर्फ 1 लाख में घर ले जाने जा बेहतरीन मौका, देखें कैसे
मोबाइल से कम कीमत में ले जाए Hero Electric Eddy, 85 किलोमटेर का रेंज और लाजवाब फीचर