123KM की शानदार रेंज प्रदान करेगी Chetak EV 2901 स्कूटर, कीमत मात्र इतनी

Mahima Gupta
2 Min Read
Chetak EV 2901

Chetak EV 2901 : बजाज ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Chetak EV 2901 लॉन्च किया है जिसकी बिक्री भी 15 जून 2024 से शुरू कर दी गई है यह स्कूटरदिखने में जितना ज्यादा सुन्दर और सहज है उतना है मजबूत भी है यह स्कूटर आपको 123KM का शानदार रेंज प्रदान करेगा। जिससे आप आसनी से सिंगल चार्ज में 123 किलोमीटर तक सफर कर सकेंगे।

Chetak EV 2901 फीचर्स

बजाज चेतक 2901 में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऐप नेविगेशन, मोबाइल ऐप कंट्रोल, अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, क्लॉक और चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Chetak EV 2901

Chetak EV 2901 बैटरी और रेंज

बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.88 kWh लिथियम-आयन बैटरी है। जो 4.2 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 123 किमी तक की रेंज तय करता है। इसकी अधिकतम गति 63 किमी/घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है।

Chetak EV 2901 कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95,998 रुपए (बेंगलुरु में एक्स-शोरूम) रखी है। चेतक 2901 को पूरे भारत में 500 से ज्यादा शोरूम में 15 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़े-

Hyundai से टकराने जल्द आ रही है Toyota की Corolla Cross कार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज

आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज

छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप

Toyota Hyryder दे रही सबको धांसू टक्कर, इसको देख Fortuner के उड़े तोते, जाने पूरी डिटेल

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment