BMW R 1300 GS : अगर आप भी एक शानदार स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसका लुक जबरजस्त और फीचर मस्त हो तो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BMW R 1300 GS बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे 13 जून 2024 को लॉन्च किया गया है, इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आइये जानते हैं BMW R 1300 GS के बारे में विस्तार से
BMW R 1300 GS फीचर्स
BMW R 1300 GS बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो के स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ कम्फर्ट और डायनामिक पैकेज के साथ आते हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं,इसके अलावा, बेस लाइट व्हाइट को छोड़कर सभी वैरिएंट में टूरिंग पैकेज स्टैंडर्ड मिलता है। इस पैकेज में पैनियर माउंट, क्रोमेड एग्जॉस्ट हेडर पाइप, अडॉप्टिव हेडलाइट, नकल-गार्ड एक्सटेंडर और GPS डिवाइस के लिए माउंटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
BMW R 1300 GS माइलेज और इंजन
BMW R 1300 GS बाइक में मिलने वाले इंजन की बात कर लिया जाए तो इसमें 1300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन मिलता है। ये 7,750rpm पर 145bhp का पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो शाफ्ट ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है। इसमें ऑप्शनल क्विकशिफ्टर का फीचर भी मिलेगा। वही इसका माइलेज 21 किमी प्रति लीटर हैं और टॉप स्पीड 200 km/h से ज्यादा है। वहीं, 0 से 100 km/h की स्पीड सिर्फ 3.39 सेकेंड में पकड़ लेती ही।
BMW R 1300 GS कीमत
कीमत की बात कर लिया जाए तो BMW R 1300 GS बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 20,95,000 रुपए है।
यह भी पढ़े-
Royal Enfield की दादागिरी खत्म करने आ रही है Yamaha RX100 बाइक दुल्हनिया लुक में..
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
Skoda को पसंद करने वालो के लिए बेस्ट हैं ये वाली कार, 20km माइलेज और इतनी हैं कीमत