Tourbillon: इन दिनों Bugatti अपनी नई हाइपर कार Tourbillon को लेकर काफी ज्यादा चर्चे पर बानी हुई है, आपको बता दें कि टोरबिलॉन 1775 बीएचपी पावर वाली कार है और इसकी टॉप स्पीड 445 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके आलावा कई खूबियों से लैस बुगाटी टोरबिलॉन के सामने मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी फेल है। आपको बता दें कि Bugatti ने इसकी करीबन 35 करोड़ रुपये रखी है।
Bugatti Tourbillon फीचर्स
बुगाटी टोरबिलॉन के फीचर्स और डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में बड़ी हॉर्सशू आकार की ग्रिल, क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, रियर में चौड़ी एलईडी टेललाइट्स, क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप, ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे समेत ऐसी-ऐसी खूबियां दिखती हैं कि आपको यकीन नहीं होगा।
Bugatti Tourbillon इंजन और पावर
बुगाटी टूरबिलॉन में 8.3-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V16 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। ये ICE इंजन अकेले 1000 hp और 900nm जनरेट करता है। इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटरों को जोड़ा गया है। इस पूरे सेटअप के साथ हाइपरकार 1800hp का कुल पावर जनरेट करती है। ये नई कार सिर्फ 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 0-299 kmph जाने में महज 10 सेकेंड लगते हैं।
Bugatti Tourbillon कीमत
बुगाटी टोरबिलॉन की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है। इसे दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी जिसकी कीमत 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) है। वहीं बुगाटी टूरबिलॉन शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है। कंपनी इसकी 250 यूनिट ही बनाकर बेचेगी और इसकी डिलीवरी 2026 की शुरुआत में करेगी।
ये भी पढ़े>
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
1.14 लाख के झक्कास डिस्काउंट पर घर ले आओ चमचमाती WagonR, मिलेगा 35km का माइलेज
Toyota Fortuner का नहीं हैं कोई तोड़, नेताओं से लेकर भौकाली लोगो की पहली पसंद