बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपनीशानदार स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल BMW R 1300 GS को 13 जून2024 को लॉन्च कर दी है। जिसकी कीमत 20.95 लाख रुपये है यह बाइक 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। आइये जानते है BMW R 1300 GS बाइक के फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत के बारे में पूरी जानकारी
BMW R 1300 GS फीचर्स
BMW R 1300 GS बाइक में कम्फर्ट और डायनेमिक पैकेज होंगे, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड और बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अलावा, बेस लाइट व्हाइट को छोड़कर सभी वेरिएंट में टूरिंग पैकेज स्टैंडर्ड रूप में मिलता है. इस पैकेज में पैनियर माउंट, क्रोमेड एग्जॉस्ट हेडर पाइप, अडैप्टिव हेडलाइट, नकल-गार्ड एक्सटेंडर और GPS डिवाइस के लिए माउंटिंग जैसे आदि फीचर्स शामिल हैं. R 1300 GS का वजन 237 किलोग्राम है.
BMW R 1300 GS इंजन और माइलेज
वही अगर BMW R 1300 GS के इंजन की बात करें तो BMW R 1300 GS में 1300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन मिलता है। ये 7,750rpm पर 145bhp का पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो शाफ्ट ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है। वही अगर इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो यह बाइक 21 kmpl का माइलेज देती है।
BMW R 1300 GS कीमत और मुकाबला
R 1300 GS की कीमत 20.95 लाख रुपये है, जो डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लाइन-अप (21.48 लाख-31.48 लाख रुपये) और हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल (24.64 लाख रुपये) से कम है।
यह भी पढ़े-
Yamaha MT-07 का स्पोर्ट बाइक मैं आ रहा है नए-नए फीचर्स, कंटाप लुक बाइक मचा रही मार्केट में धूम
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत
सिर्फ 4.25 लाख रूपए में मिल रही Tata Tiago की ये मस्त कार, जल्दी लेलो सस्ती मस्ती का मजा
2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?
होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत