Benling Aura : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग बहुत अधिक मात्रा मे बढ़ावा दे रहे है इसका मुख्य कारण है कि इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर से हम अपने पेट्रोल का खर्च बचा लेते हैं और पर्यावरण को भी कुछ हद तक सुरक्षित रखते है Benling Aura बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लोगों को बहुत पसंद आती है तो चलिए हम Benling Aura के बारे में जानते है।
Benling Aura Features
Company ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते समय इसमें बहुत ज्यादा काम किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें शानदार रेंज और पावर, डिटेचेबल बैटरी, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, अत्याधुनिक सुरक्षा, कन्वीनियंट फीचर्स, बेनलिंग ऑरा एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस बाइक को सबसे अलग बनती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स कुछ हमारे बहुत काम का है।
Benling Aura Battery & Engine
Benling Aura एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इस स्कूटर में कोई इंजन नहीं दिया गया है जो पेट्रोल या डीजल से चले उसकी जगह पर इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है है जो बैटरी के पॉवर से चलती है कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 100 KM तक आसानी से चला सकते है इसके किसी भी तरह का दिक्कत नही होगा बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटा का समय लग सकता है ।
Benling Aura Price
Benling Aura स्कूटर की क़ीमत भारत में ₹1.22 लाख रुपए से शूरू होता है लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आप इसको एक ही वेरिएंट में पा सकते है यह स्कूटर एक ही रंग के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है । यह ऑन-रोड कीमत हो सकती है और आपके शहर में थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है। इसकी बुकिंग करने के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट Benling Aura पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट