Bajaj Pulsar NS400Z: टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी नयी 400cc सेगमेंट बाइक Pulsar NS400Z को लांच कर दिया हैं। बाइक में काफी बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक के साथ आधुनिक फीचर्स का एक मिश्रण तैयार किया गया हैं जो की दमदार इंजन की पावर लेकर आता हैं। नयी Bajaj Pulsar NS400Z की सभी जानकारी हमने नीचे दी हैं।
400cc का दम
Bajaj Pulsar NS400Z में आपको मिलेगा बजाज डोमिनार 400 वाला ही 373cc पॉवरफुल इंजन। यह एक लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन हैं जो की 8,800rpm पर 39.4bhp पावर के साथ 6,5000rpm पर 35Nm का टॉर्क बनाता है। वही बाइक की परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलेगी।
फीचर्स से लबालब Bajaj Pulsar NS400Z
जैसा की हमने कहा की Bajaj Pulsar NS400Z बिलकुल नए फीचर्स से भरी हुई हैं, इसमें आपको पूरी तरह से LED लाइट्स ही मिलने वाले हैं। स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 4 राइड मोड – Road, Rain, Sport और Off-Road दिए गए हैं। इन मोड पर बाइक अपने थ्रॉटल और ABS लेवल में बदलाव कर लेती हैं। साथ ही बाइक में आपको एडजस्टेबल लीवर भी मिलता हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा से लेस
बाइक को डिजिटल रूप देता हैं इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई डिजिटल LCD यूनिट के साथ मिल रहा हैं। Bajaj के ऐप के द्वारा बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फिर इसमें राइडर को इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और SMS के लिए फ़ोन को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। साथ ही Bajaj Pulsar NS400Z डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है।
भारतीय बाजार में कीमत सिमित समय के लिए
Bajaj Pulsar NS400Z को भारतीय बाजार में 1.85 लाख रुपये की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, यह फिर भी डोमिनार 400 से 46,000 रुपये काम हैं। बता दें की यह कीमत सिर्फ लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लागू है, बाद में कीमतों में इजाफा किया जाएगा। अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आप Bajaj Pulsar NS400Z को सिर्फ 5,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक
क्या इस नयी Magnite SUV के साथ Nissan कर पायेगा नहले पे दहला ? देखिये डिटेल्स
नई Bolero को पछाड़ने Suzuki ले आया Ertiga MPV, 26 km का धकाधक माइलेज
नयी जनरेशन की कार बनकर आएगी अपडेटेड Kia Ev 6, 500+ km की अंधा धुन्द रेंज