Bajaj Pulsar N150 : भारत में दो पहिया बाइक आज के समय में सभी लोगों के लिए ज़रूरी हो चुका है क्योंकि जब भी हमे लोकल क्षेत्र में जाना होता है तो हम बाइक का यूज करके हम अपने किसी लोकल क्षेत्र में चले जाते है। ऐसे बहुत से काम है जिनमें हमे बाइक का यूज करना ही पड़ता है अगर आप को भी किसी भी स्टाइलिश बाइक की तालाश जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सके तो आपके लिए Bajaj Pulsar N150 बाइक बहुत ही बढ़िया होगा तो चलिए हम Bajaj Pulsar N150 बाइक के बारे में जानते है.
Bajaj Pulsar N150 Features
आज के समय में बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिया जा रहा है जो लोगों के लिए बहुत ज्यादा ज़रूरी है । बजाज ने अपने इस Bajaj Pulsar N150 bike में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें ब्रेकिंग, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर, बढ़िया डिजाइन, आरामदायक सीटिंग, चौड़े टायर, बड़ा फ्यूल टैंक, बजाज की 5 साल की वारंटी, एलईडी हैडलाइट, पॉवरफुल इंजन, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक में उपलब्ध यह फीचर्स हमारे बाइक चलाने के अनुभव को बेहतरान करता है ।
Bajaj Pulsar N150 Engine
Bajaj Pulsar N150 बाइक में 149.68cc का पावरफुल इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन सिंगल सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन है जो हवा से ठंडा होने की क्षमता रखता है इस इंजन को Bajaj Pulsar P 150 में भी दिया गया है. यह इंजन 8,500 RPM पर 14.5 PS की पावर और 6,000 RPM पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar N150 Price
इंडिया में इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहले और बेस मॉडल कीक़ीमत इंडिया में ₹ 1,18,443 से शुरू होता है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए ₹ 1,25,661 से रूपये देने पड़ सकतें है यह बाइक इंडिया में तीन कलर के साथ लांच किया गया है जिसमे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू कलर शामिल है ।
यह भी पढ़े :
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स
New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान
सेफ्टी के मामले में लगातार नंबर 1 बना हुआ हैं TATA का ये कार, देखें इसकी डिटेल्स
माँ के लाड़लो का फिर से दिल चुराने नए मॉडल के साथ पेश Hero splendor, कम कीमत में ज्यादा माइलेज