मार्केट में ताबड़तोड़ फीचर के साथ लांच होने को तैयार, बजाज की धांसू बाइक, लुक भी एकदम खास, जाने लांच डेट

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125: Bajaj Auto की लोकप्रिय पल्सर (Pulsar) सीरीज में एक नए सदस्य का स्वागत करें-Bajaj Pulsar N125! यह 125cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल है, जो स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज का शानदार पैकेज पेश करती है। आइए, इस धांसू बाइक की खासियतों, इंजन स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Bajaj Pulsar N125 Engine

अगर हम बात करें Bajaj Pulsar N125 बाइक में दिए गए इंजन की तो, इस बाइक में में 124.45cc का DTS-i इंजन लगा है, जो 12.4 PS की पावर और 11.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन आपको शहर की रफ्तार में तो मज़ा देगा ही, साथ ही हाईवे पर भी आराम से चलने में सक्षम है।

Bajaj Pulsar N125 Mileage

यदि हम बात करें इसमें दिए गए माइलेज की तो इस बाइक में अभी तक का सबसे शानदार माइलेज दिया गया है, Bajaj Pulsar N125 की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार माइलेज है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 kmpl से भी ज्यादा का माइलेज देती है। इसका मतलब है कि आप कम खर्च में लंबी दूरियां तय कर सकते हैं।

Bajaj Pulsar N125 Feature

Bajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N125

अगर हम बात करें Bajaj Pulsar N125 बाइक में दिए गए धाकड़ फीचर की तो कंपनी का दावा है कि इस बाइक में अभी तक का सबसे धाकड़ फीचर और सबसे ज्यादा सुविधाएं दी गई है, Bajaj Pulsar N125 में कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं, जो राइडिंग का अनुभव बेहतर बनाते हैं। इसमें शामिल हैं, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,गियर इंडिकेटर, ए एल ई डी डी आर एल एस, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए है।

Bajaj Pulsar N125 Price

यह शानदार फीचर्स वाली बाइक बजाज ने काफी किफायती कीमत पर पेश की है. Bajaj Pulsar N125 की दिल्ली में ex-showroom कीमत ₹ 1 लाख के आसपास है. वही इस बाइक के लांच की बात करे तो इसको 2024 के अंत तक लांच करने की उम्मीद की जा रही हैं.

यह भी पढ़े –

हजारो यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर गयी Maruti Fronx, दमदार डिज़ाइन के साथ माइलेज हैं खासियत

ऐड़ा बन पेड़ा खा रहा Nissan, चुप चाप बेच डाली Magnite की हजारो यूनिट, ग्राहकों ने भी अपना बनाया

Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील

Fortuner को कड़ी टक्कर दे रही है New Mahindra Bolero, डैशिंग लुक देख दीवाने हो जायेंगे आप

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment