Market में राज करने उतरी, दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Bajaj Pulsar 250F देखे कीमत

Punit Sharma
3 Min Read
Bajaj Pulsar 250F

Bajaj Pulsar 250F मोटर साईकिल कंपनी की काफी मशहूर मोटर साईकिल बताई जाती है। जिसमें अपनी नई मोटर साईकिल Bajaj Pulsar 250F को नए Look में बाजार में पेश किया जाएगा। अब यह गाड़ी दमदार Engine के साथ बाजार में पेश की जाएगी। साथ ही इस मोटर साईकिल में आपको शानदार Features भी देखने को मिलेंगे। अब इस गाड़ी का Look आपको बेहद शानदार बताया जाएगा।

Bajaj Pulsar 250F फीचर्स 

अगर हम बात करें Pulsar 250F मोटर साईकिल में शानदार Features की तो आपको इसमें कई Features देखने को मिलेंगे। अब इस गाड़ी में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन है। . Pulsar 250F गाड़ी में सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे शानदार Features होंगे। 

Bajaj Pulsar 250F इंजन 

अगर आप Pulsar 250F गाड़ी के Engine परफॉर्मेंस पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि Bajaj Pulsar 250F एक दमदार Engine के साथ बाजार में उतरने जा रही है। अब इस गाड़ी में नया 249cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड Engine देखने को मिलेगा। जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) तकनीक से भी लैस होगा। जो 24bhp पावर और 20Nm टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।

Bajaj Pulsar 250F
Bajaj Pulsar 250F

Bajaj Pulsar 250F की कीमत 

अगर हम Pulsar 250F गाड़ी की मूल्य पर नजर डालें तो अभी तक Bajaj Pulsar 250F गाड़ी की मूल्य का खुलासा नहीं हुआ है। Pulsar 250F गाड़ी के Engine के मुताबिक इस गाड़ी की मूल्य 1.80 लाख के आसपास हो सकती है। 

यह भी पढ़े>

मस्कुलर डिजाइनिंग और शानदार परफॉर्मेंस वाली Hero Hunk 150 R बाइक, कॉलेज स्टूडेंट की बजट में उपलब्ध अभी देखें..?

भारती मार्केट में अपना करिश्मा दिखाने आई Odysse Electric VADER इलेक्ट्रिक बाइक देख टॉप स्पीड और सस्ते कीमत की जानकारी..?

इतनी कम प्राइस में आ गई बहुत ही शानदार और पावरफुल फैमिली कार Maruti Wagon R 2024 मे दिखे फीचर्स और कीमत

मात्र 5,858 रूपये के आशन क़िस्त पर अपना बनाये Yamaha MT 15 को एडवांस फीचर्स के साथ कंटाप लुक

290 KM की दमदार रेंज के साथ आ रही है, Honda की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे क्या होगी कीमत

मात्र 25 हजार में बुक करे, Tata Harrier कंटाप लुक के साथ फुल्ली अपडेटेड फीचर्स देखे डिटेल्स

Share This Article
My name is Punit ​​Sharma and I am from Kushinagar district. I have been blogging since 2021 and now I am the Editor of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you
Leave a comment