अपडेटेड फीचर्स और लुक के साथ शोरूम पहुंची नयी Pulsar 125, देखिये डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Bajaj Pulsar 125: देश में आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बाइक बन गयी हैं Pulsar, खबरें सामने आयी हैं बजाज ने इस बाइक में कई सारे नए बदलाव किये हैं और अब इसे भारतीय बाजार में और भी सस्ती कीमतों पर पेश किया जाना हैं।

Pulsar 125 को किया गया अपडेट

Pulsar 125 को 2024 मॉडल के हिसाब से अपडेट किया गया है। फिलहाल बाइक बजाज डीलरशिप पर पहुंचने भी लगी है। नयी जानकारी में सामने आया हैं की इस नए वेरिएंट में पल्सर का नया रूप दिखने वाला हैं, इसमें आपको अब फूली डिजिटल कंसोल, लेफ्ट स्विच-क्यूब और ABS जैसी सुविधाए मिलने वाली है। बाइक में क्या कुछ नया हैं आप नीचे पढ़ पाएंगे।

बॉडी डिज़ाइन और कम्फर्ट

नयी Pulsar 125 2024 में आपको काफी ज्यादा मस्कुलर बॉडीवर्क देखने को मिलने वाला हैं जो इसे बोल्ड बना देता हैं, साथ फ्रंट में DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट बहुत ही ब्राइट हैं। आरामदायक स्प्लिट सीट और split grab rail एक बढ़िया टच देती हैं। इसके अलावा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फ्रंट डिस्क डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक आपके खड्डो पर भी सेफ्टी बनाये रखते हैं।

पॉवरफुल इंजन

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Pulsar लाइनअप अपने धाकड़ इंजन के कारण ही मशहूर हैं, इस नयी Pulsar 125 में भी आपको 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं, इसके पॉवरट्रेन में अपग्रेड्स किये गए हैं, वही वर्तमान मॉडल का इंजन 11.64 bhp की पावर के साथ 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। परफॉरमेंस को मजबूत बनाता हैं इसका 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स।

कीमत

वही नयी वाली Bajaj Pulsar 125 की कीमतो में मामूली बढ़ोतरी होने का अनुमान हैं, वर्तमान मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 90,003 रुपये रहती हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Honda SP 125, TVS Raider 125 और Hero Glamor जैसी कम्यूटर बाइक के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

आँगन में खड़ी होगी सपनो की Creta 5 लाख से कम में, देखिये डिटेल्स

KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर

फैमिली की खुशी Alto 800 को सिर्फ 1 लाख में घर ले जाने जा बेहतरीन मौका, देखें कैसे

मोबाइल से कम कीमत में ले जाए Hero Electric Eddy, 85 किलोमटेर का रेंज और लाजवाब फीचर 

Maruti Brezza New Car: सीएनजी वेरिएंट में मारुति नए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, देख कीमत..?

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment