Bajaj Platina 110: हिन्दुस्तानी बाजार में Bajaj कंपनी का एक अलग ही रुतबा है। यह कंपनी अपनी सामान्य बाइक्स के साथ-साथ लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए भी काफी मशहूर है। Bajaj की हर गाडी लोगों को काफी पसंद आती है, जिसमें से एक है Bajaj प्लैटिना, हिन्दुस्तानी लोगों के बीच इस गाडी का क्रेज काफी ज्यादा है।
इस गाडी के कई वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप बेहतरीन mileage वाली गाडी की तलाश में हैं तो Bajaj Platina 110 आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन हो सकता है। यह गाडी Features और लुक में तो लाजवाब है ही, mileage के मामले में भी यह हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में-
फीचर्स के शानदार
अगर आप अपनी गाडी में बेहद दमदार और एडवांस Features चाहते हैं तो Bajaj Platina 110 आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन है। इसमें आपको लंबी रजाई वाली सीट, चौड़े पिलियन फुटरेस्ट, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे शाही Features मिलते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ कमाल का माइलेज
आपको बता दें कि Bajaj Platina 110 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 110cc का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर Engine दिया गया है, जो 8.4bhp की पावर और 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस Engine के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है।
Bajaj Platina 110 की सबसे बड़ी खासियत इसका mileage है। इस गाडी में आपको 80 km प्रति लीटर का mileage मिलता है, जिसकी वजह से लोग इस गाडी को काफी पसंद करते हैं।
मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध
बेहतरीन Features और शानदार mileage से लैस इस गाडी की मूल्य काफी किफायती रखी गई है, ताकि हर वर्ग के लोग इसे खरीद सकें। ऐसे में Bajaj Platina 110 की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य 70,400 रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े>
पापा के परियो के लिए कम कीमत में 145 KM की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा देखे पूरी जानकारी
मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ
कंटाप लुक के साथ गर्दा उड़ाने आई, Yamaha की ये धाकड़ बाइक Advance फीचर्स के साथ
इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने पहुची, Ather Rizta मात्र इतनी कीमत
मात्र 6 लाख में ख़रीदे कंटाप फीचर्स वाली Hyundai की धाकड़ कार देखे पूरी जानकारी