Bajaj Platina 110 के लल्लनटॉप फीचर और 60 का माइलेज देख हो जाओगे हैरान, जाने कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 : Bajaj की बाइक Bajaj Platina 110 अपने प्राइस सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है इस बाइक को पुराने लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह दिखने में बहुत सिंपल और साधारण है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह काम तेल में ज्यादा माइलेज देने की क्षमता रखती है, बाइक को चलाने वाले ड्राइवर को भी यह बहुत हल्का महसूस होती है, तो चलिए इस बाइक से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करते हैं.

Bajaj Platina 110 Features Performance

Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 110

किसी भी बाइक को करते समय लोग उसे पर मिलने वाले फीचर्स को बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं ताकि वह अपने प्राइस के हिसाब से बाइक के फीचर्स को भी जरूर ध्यान में रख ले Bajaj Platina 110 Bike में ABS , भरोसेमंद माइलेज ,11 लीटर का फ्यूल टैंक , अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सस्पेंशन , आरामदायक सीट इस तरह के बाइक के कई फीचर्स दिया गया है जो हमारे डेली दिनचर्या में इस्तेमाल होता है.

Bajaj Platina 110 Engine

बजाज बाइक में बेहतरीन 115.45 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया है, यह इंजन 8.48 bhp की पावर के साथ 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है, इस बाइक की यह इंजन बहुत ही पावरफुल है एक लीटर पेट्रोल डालने के बाद इस बाइक को 60 Km तक की दुरी आसनी से तय किया जा सकता है.

Bajaj Platina 110 Price

बजाज अपने बाइक को बहुत ही कम कीमत में लॉन्च करता हैं और यहीं कारण हैं जो लोग अपने लिए ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश करते है वो लोग बजाज के बाइक को आंख बंद खरीद लेते हैं Bajaj Platina 110 बाइक की शुरूआती कीमत ₹ 70,000 से शुरू होता है लेकिन बाइक को ऑन रोड लाने में ₹ 75,000 रुपए लग सकते है इस बाइक को आप बजाज के एक्स शोरूम में जाकर के बुकिंग कर सकते है.

यह भी पढ़े :

सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर

अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज

इस छोटी सी कार ने कर रखा हैं TATA, Mahindra को बेचैन, बिक गयी 33 लाख यूनिट

Apache RTR 310 का लुक देख KTM को आया चक्कर, इतना प्रीमियम लुक देख,लोग हुए दीवाने

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment