महज ₹1,669 की मंथली EMI पर घर ले आए माइलेज का राजा बाइक Bajaj Platina 100 को डैशिंग लुक के साथ …

Mahima Gupta
3 Min Read
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100: अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Platina 100 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Bajaj Platina 100 बाइक की On-Road कीमत ₹79,220 हजार है। मगर इसे 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।  

Bajaj Platina 100 का फीचर्स

अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करे तो Bajaj Platina 100 बाइक में  संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे ड्रम दिया गया है इसके अलावा एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, स्पीडोमीटर, अपग्रेडेड रियरव्यू मिरर, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सेटअप, क्रोम ब्लैक-क्रोम हीट शील्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Platina 100 Engine & Mileage 

बजाज प्लेटिना 100 102cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.79 bhp की शक्ति और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज प्लेटिना 100 दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस प्लेटिना 100 बाइक का वज़न 117 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 11 लीटर है और इसका माइलेज 75 to 90 km/l है. 

Bajaj Platina 100 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Platina 100 बाइक की On-Road कीमत ₹79,220 हजार है। मगर इसे 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹59,220 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद  9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 42 महीना तक Rs. 1,669 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

30,000 रुपये डाउन करके घर लाये TVS Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक, जानें EMI प्लान

360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ युवाओं के दिल की मल्लिका बनकर आई Jeep Compass, जानें कीमत

प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Skoda Kushaq Onyx कार, जानें डिटेल

Wife को मार्केट की सैर कराने के लिए आज ही घर लाएं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 187KM का रेंज

सारी गाड़ियों को पछाड़ खूब बिकी Toyota Glanza, कम कीमत से खुश हुए ग्राहक

28 जून को लॉन्च होगी KTM 790 Adventure बाइक, फीचर्स इतने तगड़े की तुरंत खरीद लोगे

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
2 Comments