Bajaj Discover 100 Bike: शानदार Features और Mileage वाली नई Bajaj गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आज हम Bajaj Discover 100 के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। बजाज की यह गाड़ी शानदार Features और 60 KM प्रति लीटर की Mileage के साथ उपलब्ध है। Bajaj Company ने इस गाड़ी को शानदार Features के साथ पेश किया है। इसमें Engine क्षमता भी काफी बेहतर है। आइए जानते हैं कि आप इस गाड़ी को ₹21000 में कैसे खरीद सकते हैं।
Bajaj Discover 100 की कीमत
बजाज Company ने इस गाड़ी को बजट सेगमेंट के साथ ही भारतीय बाजार में भी उतारा है। भारतीय बाजार में Bajaj की यह गाड़ी ₹80000 की एक्स-शोरूम मूल्य के साथ आती है। लेकिन अगर आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है। तो आप इसे सिर्फ ₹21000 में खरीद सकते हैं। Bajaj की यह Discover 100 गाड़ी फिलहाल सेकेंड हैंड मार्केट में बेहद कम मूल्य में उपलब्ध है।
कहा से ख़रीदे ₹21000 में
अगर आप कम मूल्य में बजाज Discover गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसका पुराना वेरिएंट ले सकते हैं। हाल ही में ऑटोमोबाइल सेलिंग वेबसाइट क्विकर पर 2012 मॉडल की बजाज Discover गाड़ी लिस्ट की गई है, जो कि मात्र ₹21000 की मूल्य पर उपलब्ध है। यह गाड़ी करीब 50000 KM तक चल चुकी है। इस गाड़ी की कंडीशन और इसके बारे में अधिक जानकारी आप इसके मालिक से ले सकते हैं।
दमदार इंजन के साथ
Bajaj की इस गाड़ी के Engine की बात करें तो Company ने इस गाड़ी में शानदार 102 सीसी का Engine इस्तेमाल किया है। इस Engine के साथ ही यह Bajaj गाड़ी 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलती है। Mileage की बात करें तो बजाज Discover 100 गाड़ी में 60 KM प्रति लीटर का Mileage देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े>
ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल
Punch ने अपनी बिक्री से कर दी सबकी बोलती बंद, इतनी बिकी गाड़ी की बन गयी नंबर 1 SUV
मार्केट में आते ही भवंडर मचा देगी Tata Harrier EV कार, 360-डिग्री कैमरे के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
भईया को गिफ्ट देने के लिए मस्त है Mahindra XUV 3X0 कार, कीमत आपके बजट में….