Bajaj CNG Bike: दोस्तों बहुत ही जल्द देश में हमें CNG बाइक देखने को मिल सकती हैं जो की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता Bajaj द्वारा बनायीं गयी होगी। यह बाइक शायद देश की पहली CNG बाइक रहेगी जो की मस्त डिज़ाइन के साथ टकाटक माइलेज ऑफर करेगी। इसकी कुछ डिटेल्स हमारे पास आयी हैं जो आप नीचे देख पाएंगे।
Bajaj CNG Bike बाइक होगी शानदार
Bajaj CNG Bike में आपको Bio-फ्यूल सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे बाइक में राइडर को एक बटन मिलेगी जिससे वह CNG और पेट्रोल के बीच में बाइक को बदल सकता हैं। वही बाइक के ब्लूप्रिंट में देखा गया हैं की बाइक का CNG टैंक सीट के नीचे रहने वाला हैं, वही पेट्रोल की टंकी अपनी जगह पर ही हैं।
120 km माइलेज के साथ
दोस्तों इस नयी Bajaj CNG Bike में माइलेज को लेकर जानकारी मिली हैं की 1kg CNG में यह बाइक आपको आराम से 100 Km से 120 Km का माइलेज देने में सक्षम होगी। बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया जाना हैं जिससे बाइक में पेट्रोल और CNG दोनों टैंक के बाद भी पर्याप्त जगह बानी रहे।
डिजिटल फीचर्स
Bajaj CNG Bike में आपको फीचर्स के तौर पर इसमें आपको मीटर के साथ ही गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS सिस्टम इंडिकेटर जैसी जानकरी देने वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। वही जानकारी के मुताबिक बाइक में आपको ब्राइट LED हेडलाइट भी मिलने वाली है।
ABS के साथ
Bajaj CNG Bike में आपको फ्रंट और रियर दोनों ही 17-इंच के व्हील और 80/100 के ट्यूबलेस टायर्स रहने वाले हैं। ब्रेकिंग सेफ्टी के तौर पर इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वही आरम दायक सफर के लिए इसमें सस्पेंशन सेटअप के तौर पर फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलने वाली हैं। बाइक में आपको ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट देखने को मिलने वाले हैं।
इतनी कीमत हो सकती हैं
भारतीय बाजार में Bajaj CNG Bike की कीमतों को लेकर जानकरी आयी है की इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 70,000 रूपए के आसपास रहने वाली हैं। अगर यह बाइक इस प्राइस पर भारतीय बाजार में आती हैं तो यह सेगमेंट की कई बाइक को जोरदार टक्कर दे सकती हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 35 हजार में आपकी बनने को तैयार हैं Suzuki की ये पॉवरफुल बाइक, जल्दी देखिये
हुंडई को देने झटका, फिर से लांच Maruti Swift 2024 वो भी 6 लाख के बजट में, जाने कैसे होंगे फीचर्स
आम आदमी के बजट में पेश है Tata की सबसे धाकड़ कार मात्र 8 लाख में देखे पूरी जानकारी
TVS के इस प्रीमियम बाइक को अपना बनाये मात्र 4,148 के आशन क़िस्त पर देखे डिटेल्स
Mahindra XUV 3XO पर आ गया हैं दिल तो अभी घर ले जाये 14 हजार की आसान किस्तों पर, देखें EMI प्लान