Ampere Nexus: अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते थे तो अब आपके लिए एक बढ़िया विकल्प Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर का बन जाता हैं। यह एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो की Ola और iQube जैसे प्रतिष्ठित स्कूटर को टक्कर देता हैं। आइयें इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते है।
136km की धांसू रेंज
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक काफी पॉवरफुल मोटर का सेटअप देखने को मिल जाता है। यह एक IP67-रेटेड मोटर हैं मतलब वाटर प्रूफ भी है। यह स्कूटर को 4kW की मैक्सिमम पावर देता हैं, स्कूटर की टॉप स्पीड 93km/h की रहती है। स्कूटर में आपको 3kWh का शानदार बैटरी पैक मिलता हैं जो इस स्कूटर को 136km रेंज देने का दावा करती है। इसका फुल चार्ज टाइम 3.3 घंटे का समय लगता हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट
Ampere Nexus को आकर्षक बना देते हैं इसमें लगे LED DRLs और एक ब्राइट LED हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर एप्रन पर लगे हुए हैं। स्कूटर के कुछ वेरिएंट में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 6.2 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है। वही ST वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो की टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट की जानकरी राइडर को देता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Ampere Nexus की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट तक इसकी कीमत 1.35 लाख रूपए तक भी हो जाती हैं। इसका मुकाबला एथर रिज्टा, टीवीएस आईक्यूब, हीरो विडा वी1 प्रो, ओला एस1 एयर और बजाज चेतक जैसे एल्क्ट्रिक स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
Creta का तेल निकाल देती हैं Taigun, जून के महीने में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, अभी खरीदें
Nissan ने इस SUV पर दे दिया लपक के डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल