Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj platina 100

Bajaj platina 100 : यह बाइक देखने में बहुत बढ़िया और सिंपल है जब इंडिया में इस बाइक को लॉन्च किया गया था तब इस बाइक को क्लास फैमिली ने बहुत ज्यादा पसंद किया था आज भी इस बाइक को बहुत लोग पसंद करते है यह बाइक देखने में बहुत सिंपल और नॉर्मल डिज़ाइन के साथ बनाया गया है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और Specifications बहुत बढ़िया है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करें है।

Bajaj platina 100 Features 

यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो डेली दिनचर्या में यूज करने के लिए बाइक को खरीदना चाहते है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें कम्फर्ट फीचर्स, लंबी सीट, लंबा सस्पेंशन ट्रैवल, रबर फुटपैड, किक स्टार्ट , इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एलईडी हैडलाइट, पॉवरफुल इंजन, बढ़िया इंजन आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह सभी फीचर्स आज के सभी बाइक में दिया जाता है।

Bajaj platina 100
Bajaj platina 100

Bajaj platina 100 Engine 

इस बाइक में 102 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में दिया गया बाइक में उपलब्ध यह इंजन हवा का इस्तेमाल करके ठंडा होता है यह इंजन 7.79 bhp की अधिकतम पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह इंजन रोजमर्रा के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है यह बाइक अच्छी माइलेज और आरामदायक राइड का अनुभव देती है. वही इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 72 km तक का धांसू माइलेज निकाल कर दे सकती हैं.

Bajaj platina 100 Price 

बजाज ने इस बाइक को इंडिया में दो वेरिएंट के साथ लांच किया है इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 61,617 रुपये से शुरु होता है बाइक को आप बजाज के एक्स शोरूम से बुकिंग करवा सकतें है यह बाइक बहुत ही किफायती और भरोसेमंद बाइक है जो आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है ।

यह भी पढ़े :

KTM 890 Duke बाइक के आने से टीवीएस अपाचे का हुआ खेल खत्म, कीमत में तो BMW को भी पाछाड़ा

रॉयल अंदाज में होगी Yamaha XSR 155 की एंट्री, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

झोलाछाप लोगों की पहली पसंद बनी New Mahindra Bolero, फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment