Nissan Magnite: भारतीय बाजार में फ़िलहाल कई कंपनियों की सेल डाउन हो गयी हैं लेकिन Nissan ने इस मामले में झंडा गाड़ दिया हैं। हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्युकी जहाँ Citroen और jeep जैसी कंपनियां मार खा रही हैं वही Nissan Magnite को हर महीने हजारो ग्राहक ख़रीद रहे हैं।
दो इंजन ऑप्शन में
Nissan Magnite में आपको दो इंजन ऑप्शन पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए है। लेकिन नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ AMT और टर्बो इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है।
21 km तक का माइलेज
Nissan Magnite में मिलने वाले माइलेज की बात की जाये तो इसके 1-लीटर पेट्रोल मैन्युअल में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं, 1-लीटर पेट्रोल आटोमेटिक में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल CVT इंजन ऑप्शन में आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
इंटीरियर फीचर्स
Nissan Magnite के इंटीरियर की बात करेंगे तो यहाँ आपको एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट की साथ आता हैं वही एक और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया हुआ हैं। बाकी रियर AC वेंट्स और ऑटो एयर कंडीशनिंग की सुविधा भी इसमें शामिल हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Nissan Magnite को 6 लाख रूपए कि शुरुवाती कीमत से बेचा जाता हैं वही टॉप वेरिएंट की लिए इसकी कीमत 11.30 लाख रूपए तक जाती हैं। यह आपको 4 वैरिएंट में उपलब्ध हैं, इसका मुकाबला Renault Kiger और TATA Punch से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
330km रेंज के साथ भारतीय मार्केट का गर्दा उड़ाने आ गई MG Bingo EV कार
ग्राहकों से नहीं उतर रहा Maruti Brezza का खुमार, दमदार माइलेज और सनरूफ के कारण धड़ाधड़ बिक रही
माइलेज का काका बनकर आया Honda Amaze कार, मात्र 2 लाख रूपए में खरीदने का मौका…
Maruti की इस प्रीमियम कार की कीमतों में आयी गिरावट अब इतनी रह गयी कीमत, मस्त लुक के साथ किफायती भी
OLA को पानी पिलाने आ रही हैं Hero Xoom 125R स्कूटर डैशिंग लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ