मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Volvo जल्द ही SUV EX90 को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है, जो एक बार चार्ज करने पर 600 किमी. की रेंज प्रदान करेगी। आइये जानते है Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी डिटेल।
Volvo SUV EX90 फचर्स
Volvo कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई फीचर्स शामिल किये गए है आपको बता दें कि इस गाड़ी को 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाएगी। इस आकर्षक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे, रडार और लिडार जैसे सेंसर द्वारा सक्षम सुरक्षा की एक अदृश्य ढाल है। इसके अलावा, इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो दुनिया का रियल-टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वोल्वो EX90 पर 0.29Cd के ड्रैग गुणांक का दावा करती है।
Volvo SUV EX90 रेंज
Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक गाड़ी में 111 किलोवाट का बड़ा बैट्री पैक मिलने वाला है। बैटरी पैक दो इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देता है, जो 500bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें सिंगल चार्ज पर पूरी 600 किलोमीटर की रेंज निकालने की क्षमता मिलने वाली है यह अपने एंट्री लेवल पर 70 किलो वाट की बैटरी के साथ आने वाला है जिसमें लगभग 474 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलेगी।
Volvo SUV EX90 लॉन्चिंग डेट
वही अगर Volvo SUV EX90 के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Volvo SUV EX90 कार जून महीने के 15 तारीख को भारतीय बाजार में पेश की जाएगी।
Volvo SUV EX90 कीमत
Volvo कंपनी ने इस कार के कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है और ना ही अभी तक इसके बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वोल्वो की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वेरिएंट के साथ में लॉन्च की जाएगी। इसमें EX90 , EX40 और EX30 शामिल है।
यह भी पढ़े-
सबसे ज्यादा किफायती रहने वाली हैं Bajaj की CNG बाइक, इस तारीख को होने वाली हैं लांच
आज भी टॉप पोजीशन पर निकली Brezza, ग्राहकों को लुभाएं इसके शानदार फीचर्स और किफ़ायतीपन
बब्बर शेर जैसी हैं Mahindra की लोहे से बनी ये नयी SUV, लपक के दिए हैं फीचर्स
धांसू लोगो के लिए ही बनी हैं Apache की ये वाली बाइक, भौकाली लुक हैं शानदार